Kerala Tourist Place : केरल की खूबसूरती और रहन सहन हर किसी को काफी ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में कई लोग केरल घूमने की प्लानिंग करते हैं. अगर आप भी केरल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इससे पहले इसके कुछ खास जगहों के बारे में जरूर जान लें. ताकि आप इन खूबसूरत जगहों को मिस न करें. खासतौर पर मॉनसून के सीजन में यहां की खूबसूरती देखने के लिए आपको कुछ खास जगहों पर जाना चाहिए. आइए जानते हैं केरल के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस  (Top Tourist Place of Karela) कौन से हैं?


तिरुवनंतपुरम देखना न भूलें


केरल का तिरुवनंतपुरम सबसे सुंदर धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां के मंदिरों की मूर्तियां काफी खूबसूरत है. साथ ही यहां का वास्तुकला और परंपरा भी देखने लायक है. तिरुवनंतपुरम में स्थित पद्मानाभास्वामी मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इसमें भगवान विष्णु की मूर्ति है, जिसकी खूबसूरती को आप भूल नहीं पाएंगे. 


कोच्चि है विश्व प्रसिद्ध


केरल घूमने की प्लानिंग में कोच्चि को जरूर शामिल करें. इसकी सुंदरता काफी लोकप्रिया है. साथ ही यहां काफी खूबसूरत मंदिरें भी हैं. यहां कई ऐसी मंदिरे हैं, जो लगभग 80-100 साल पुराने हैं. इन मंदिरों की मीनाकारी देखने लायक है. 


वायनाड को लिस्ट में करें शामिल


केरल की हरियाली के साथ-साथ अगर आप वादियों की भी खूबसूरती देखना चाहते हैं, तो वायनाड जरूर जाएं. यह एक पहाड़ी क्षेत्र हैं, जहां की खूबसूरती आपका दिल जीत सकती है. यह केरल का सबसे खूबसूरत और मशहूर स्थल है, जहां आपको पॉल्यूशन भी देखने को नहीं मिलेगा. यहां आप खुलकर सांस ले सकते हैं.  


इसे भी पढ़ें - 


Hill Stations : पहा़ड़ों पर घूमने की प्लानिंग करने से पहले अपनाएं ये सेफ्टी उपाय, वरना हो सकती है परेशानी


पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड, होम या कार लोन, कई तरह के कर्ज में डूबे हैं तो जानें कैसे कम करें बोझ