February Tourist Places: दिल्ली सहित कई राज्यों में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जीना मुहाल कर दिया है. इस सर्दी में ज्यादा ठंड के कारण बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग बीमारियों की चपेट में आए हैं. घने कोहरे और बर्फीली हवाओं ने घूमने के शौकीन लोगों की भी मुश्किलों में खासा इजाफा किया है. घूमने और यात्रा करने के लिहाज से ऐसा मौसम सही माना जाता है, जिसमें न ज्यादा गर्मी हो और ना ही ज्यादा ठंड. क्योंकि ज्यादा ठंड और ज्यादा गर्मी का मौसम यात्रा के किसी भी अच्छे अनुभव को खराब कर सकता है. जैसा कि दो हफ्तों में फरवरी की एंट्री होने वाली है.


फरवरी में कई राज्यों का मौसम घूमने के लिहाज से खुशनुमा हो जाता है. इस मौसम में न ज्यादा ठंड देखी जाती है और ना ही ज्यादा गर्मी. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में, जहां आप फरवरी में घूमने का प्लान बना सकते हैं.


दिल्ली


भारत की राजधानी दिल्ली घूमने का सबसे अच्छा समय या तो नवंबर या फरवरी माना जाता है. क्योंकि इन दोनों महीनों में दिल्ली का मौसम खुशनुमा रहता है. दिल्ली घूमने के लिए फरवरी बेहद सुखद महीना है. अगर आप दिल्ली में ऐतिहासिक स्मारकों, स्ट्रीट फूड और कपड़े खरीदारी के लिए फेमस जगहों की यात्रा करना चाहते हैं तो फरवरी सबसे अच्छा महीना है.


बेंगलुरु


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में साल भर सुहावना मौसम रहता है. हालांकि फरवरी एक शुष्क महीना होता है. इसलिए आप काफी सुकूनदेह धूप की उम्मीद कर सकते हैं. बेंगलुरु में आउटडोर एक्सप्लोर करने के लिए फरवरी का महीना बढ़िया है.


शिलांग 


मेघालय की राजधानी शिलांग घूमने के लिए भी फरवरी का महीना बेस्ट है. देश के इस राज्य में मॉनसून जल्दी शुरू हो जाता है. इसलिए इस खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा करने के लिए फरवरी सबसे अच्छा समय है. हवा में हल्की-हल्की ठंडक होगी, लेकिन ठंड और इससे पैदा होनी वाली परेशानियों की कोई चिंता नहीं है.


कसौली 


हिमाचल प्रदेश के कसौली हिल स्टेशन का आनंद लेने के लिए फरवरी का महीना सबसे अच्छा है. इस महीने में यहां हवा में हल्की ठंडक होती है. सुबह और शाम का वक्त हवादार होता है. साफ आसमान और शानदार सूर्यास्त के साथ कसौली कई लोगों का एक ड्रीम डेस्टिनेशन है.


उदयपुर 


राजस्थान के उदयपुर में फरवरी के महीने में तापमान हल्का रहता है. यहां के किलों और महलों की यात्रा करने के लिए आप बेझिझक आ सकते हैं. क्योकि एक आपको यहां आरामदायक और सुकून से भरा अनुभव मिलेगा. टेंपरेचर 12 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना रहती है.


देवमाली 


ओडिशा के देवमाली में साल के इस महीने में मौसम सुंदर और सुहावना रहता है. तो सोचिए मत और फरवरी में घूमने का प्लान बना लें. 


ये भी पढ़ें: दिनभर बैठे रहना सेहत के लिए बहुत खतरनाक, हो सकती हैं ये बीमारियां, जान लें बचने के उपाय