March Tourist Destinations: जैसा कि अब सर्दियां लगभग अपना बोरिया-बिस्तरा समेट चुकी हैं और गर्मियों का आगमन होने जा रहे हैं. ऐसे में  लोग अब गर्मियों से बचने के लिए ठंडी जगहों पर जाना पसंद करेंगे. हालांकि मार्च के महीने का मौसम न तो ज्यादा ठंडा होता है और ना ही ज्यादा गर्म. यही वजह है कि धूमने के शौकीन लोगों के लिए यह महीना सबसे बेहतर माना जाता हैं. हम आपके लिए भारत के कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन लेकर आए हैं, जहां का मौसम तो सुहावना है ही, मगर घूमने के लिए भी ये जगहें जबरदस्त हैं.  


मार्च में इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान


1. चेरापूंजी


अगर आप मार्च के महीने में चेरापूंजी जाने का ऑप्शन चुनेंगे तो आपको यहां किसी भी तरह की कोई निराशा देखने को नहीं मिलेगी. चेरापूंजी मेघालय राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित है. ये समुद्र तल से लगभग 1300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. अगर आप इस जगह को घूमने का मन बना रहे हैं तो नोहकलिकाई वाटरफॉल को देखना न भूलें. इसकी ऊंचाई करीब 1100 फीट है और तो और इसे भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल कहा जाता है. 


2. मुन्नार


मुन्नार भारतीय राज्य केरल के इडुक्की जिले में स्थित एक खूबसरूत जगह है. इसे 'दक्षिण भारत का कश्मीर' भी कहा जाता है. मुन्नार हरे-भरे पहाड़ों और चाय के सुंदर बागानों से घिरा हुआ है. अगर आप किसी ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो मुन्नार को अपनी विशलिस्ट में शामिल करना ना भूलें. मुन्नार के आसपास भी ऐसे कई खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं, जहां आप ब्यूटीफुल नेचर का मजा ले सकते हैं. अगर आप मुन्नार जाने की सोच रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं- इको प्वाइंट, कुंडला झील और एराविकुलम नेशनल पार्क.


3. दार्जिलिंग


दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. ये जगह पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरी हुई है. यहां घूमने का सबसे अच्छा मौसम मार्च का होता है. दार्जिलिंग में आप टी एस्टेट, बतासिया गार्डन, मोनेस्ट्री, कंचनजंगा व्यू प्वाइंट, तेनजिंग रॉक, रोप वे, महाकाल मंदिर और घूम रेलवे स्टेशन भी देख सकते हैं. अगर आप दार्जिलिंग जाने की सोच रहे हैं तो कुर्सीओंग और मिरिक और भारत-नेपाल बॉर्डर भी जाना चाहिए. यहां पर आप टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं.


4. तवांग


अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग बर्फ से ढका इलाका है. मार्च के महीने में ये जगह और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है. अगर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह का रुख करना चाहते हैं तो तवांग का प्लान बना सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Pregnancy Symptoms: 'प्रेग्नेंसी' के शुरू होने के साथ ही दिखने लगते हैं ये 5 अजीबोगरीब लक्षण, तुरंत करें इनकी पहचान