Best Trekking Points: ट्रैकिंग एडवेंचर लवर्स की फेवरेट एक्टिविटी होती है. हो भी क्यों ना ट्रैकिंग ये एक बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटी है और इस दौरान नए और शानदार अनुभव होते हैं. हमारे देश में कई सारे खूबसूरत पहाड़ होने के कारण ट्रैकिंग स्पोर्ट्स के लिए भी ढेरों ऑप्शन अवेलेबल हैं, जहां लोग घूमने-फिरने, मौज मस्ती करने और प्रकृति को बेहद करीब से महसूस करने के लिए इस एक्टिविटी को करते हैं. अक्सर यंगस्टर्स पहाड़ों के बीच रहकर दोस्तों के साथ समय गुजारना पसंद करते हैं. वीकेंड पर अगर आप भी दोस्तों के साथ कुछ एक्साइटिंग करना चाहते हैं और ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए लाएं है भारत के कुछ बेस्ट ट्रैकिंग पॉइंट्स (Best Trekking Points), जहां आप दोस्तों के साथ ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं.
गोमुख तपोवन ट्रैक
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मौजूद गोमुख तपोवन ट्रैक बढ़िया ट्रैकिंग प्लेस है. यहां भव्य माउंट शिवलिंग की चोटी है. हिमालय के पहाड़ों को देखने के लिए यह ट्रैक सबसे अच्छा विकल्प है.
किन्नर कैलाश ट्रैक
यह भारत और तिब्बत की सीमाओं में पूरी तरह फैला हुआ है. यहां पर हजारों वर्षों पुरानी बौद्ध संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलेगा.
वैली ऑफ फ्लावर्स ट्रैक
उत्तराखंड में मौजूद है वैली ऑफ फ्लावर्स ट्रैक. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां फैली प्राकृतिक सुंदरता आंखों को सुकून देती है.
कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रैक
इस खूबसूरत लेक्स ट्रैक पर जाने का मतलब है धरती पर स्वर्ग का अनुभव करना. यहां खूबसूरत सफेद बर्फीले पहाड़ देखने को मिलते हैं.
व्यास कुंड ट्रैक
मनाली में मौजूद है शानदार व्यास कुंड ट्रैक. यहां झील और उसके आसपास फैले खूबसूरत नजारों को आप कभी भूल नहीं सकते. यहां ट्रैकिंग कर आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा.
ये भी पढ़ें