Tunnel of Love: ज्यादातर लोगों को घूमने का बहुत शौक होता है. हमारे भारत में ही एक से बढ़कर एक खूबसूरत, अजीबो-गरीब, डरावनी और रहस्यमयी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं. इनमें से ज्यादातर जगहों पर तो हम घूम लेते हैं, लेकिन देश के बाहर भी कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जिनकी तस्वीरें देखकर ही हम हैरान रह जाते हैं, ये हमें इस तरह दीवाना बना देती हैं. वहीं, कुछ लोकेशन की खूबसूरती कुछ अलग ही लेवल की होती है, इतना ही नहीं उनका नाम भी बेहद यूनिक होता है. ऐसा ही एक जगह है टनल ऑफ लव (Tunnel of Love), इस टनल की खूबसूरती ने इसे रोमांटिक डेस्टिनेशन (Romantic Destination) में शामिल कर दिया है. आज जानेंगे कि इस टनल की खासियत...
ऑल टाइम फेवरेट डेस्टिनेशन
यह टूरिस्ट्स की ऑल टाइम फेवरेट डेस्टिनेशन है. तस्वीरों में ही साफ दिखाई दे रहा है कि ये डेस्टिनेशन अपने एक अलग ही दुनिया बसाए हुए है. ये टनल यूक्रेन के ओब्लास्ट में स्थित है. टनल ऑफ लव साल में ज्यादातर समय ग्रीनरी रहती है. दूर से यह किसी ब्यूटीफुल दुनिया में जाने का खूबसूरत और सीक्रेट रास्ता नजर आती है. जब तस्वीरें इतनी बेहतरीन है तो सोचिए असलियत कितनी सुंदर होगी. मौसम कोई भी हो यहां खूबसूरती हमेशा ऐसी ही रहती है.
कहां है टनल ऑफ लव
इस ब्यूटीफूल और अनूठी जगह को देखने के लिए आपको यूक्रेन जाना होगा. वहां रिवने की बस या ट्रेन लेनी होगी. यहां से कुछ ही दूरी पर टनल ऑफ लव मौजूद है. विंटर में ये टनल बर्फ की चादर से ढक जाती है. वैलेंटाइन डे (Valantine Day) पर यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. ऐसे में इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर के साथ यूक्रेन में मौजूद इस रोमांटिक लोकेशन पर जा सकते हैं. यहां जाना आपके और आपका के लिए लाइफ के सबसे यादगार और खूबसूरत लम्हें साबित होंगे. साथ ही आपके पार्टनर को दिया हुआ आपका सबसे प्यारा तोहफा भी साबित होगा.
ये भी पढ़ें-