इस बरसात के सुहाने मौसम में अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो वीकेंड पर गुड़गांव के पास मौजूद इन खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं. आप यहां अपनी फैमिली वालों के साथ या फिर दोस्तों के साथ घूमने निकल सकते हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा वक्त निकालकर आप यहां सुकून के पल बिता सकते हैं.
दमदमा झील
अगर आप भी गुड़गांव की भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर इंजॉय करना चाहते हैं, तो अब आप गुड़गांव के आसपास मौजूद कई जगह का दीदार कर सकते हैं. अगर आपको हरी भरी जगह पसंद हैं, तो आप गुड़गांव के पास मौजूद दमदमा झील जा सकते हैं. यहां आप अपने दोस्तों के साथ बोटिंग, फिशिंग या फिर कैंपिंग भी कर सकते हैं. यहां का सनसेट पॉइंट आपका दिल जीत लेगा.
सोहना
अगर आप खूबसूरत झरने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो सोहना में आप गरमा-गरम झरनों का मज़ा ले सकते हैं. यही नहीं यहां पर आपको प्राचीन सोहना मंदिर भी देखने को मिलेगा. आप यहां अपने पार्टनर के साथ आसपास के खूबसूरत बगीचे में घूम सकते हैं.
हुडा सिटी सेंटर
अगर आपको शॉपिंग का शौक है, तो आप फरीदाबाद के हुडा सिटी सेंटर जा सकते हैं. यह एकदम परफेक्ट लोकेशन है. यही नहीं यहां मौजूद ताज नगर के खूबसूरत बगीचों में भी आप घूम सकते हैं या फिर ओल्ड फरीदाबाद का ऐतिहासिक हिस्सा भी देख सकते हैं.
सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
अगर आप एनिमल लवर है, तो गुड़गांव के पास मौजूद सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान देखने जा सकते हैं. यहां आपको कई तरह के पशु पक्षियों का दीदार करने को मिलेगा. प्रकृति के बीच अगर आप शांत वातावरण का मजा लेना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है.
किंगडम ऑफ ड्रीम्स
अगर आप एडवेंचर और मनोरंजन चाहते हैं, तो किंगडम ऑफ ड्रीम्स आपके लिए बेस्ट जगह है. यहां आपको थिएटर, राइड्स और रेस्टोरेंट्स मिलेंगे. यहां आप अपने पार्टनर या फिर दोस्तों के साथ मजा कर सकते हैं.
पटौदी पैलेस
अगर आपको ऐतिहासिक चीजें देखना बहुत पसंद है, तो आप पटौदी पैलेस जा सकते हैं. यहां आप ऐतिहासिक वास्तुकला का आनंद ले सकते हैं. यह जगह फोटोशूट के लिए भी एकदम परफेक्ट मानी गई है. यहां आपको इतिहास से जुड़ी कई चीजें जानने को मिलेगी. अगर आप शाही जीवन जीना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट लोकेशन है.
यह भी पढ़ें: Best Tiger Parks: ये है भारत के 8 फेमस पार्क, जहां आप कर सकते हैं बाघों का दीदार