गर्मी के मौसम में ठंडे पहाड़ों की तरफ भागने का मन करता है. दिल्ली से चमोली ऐसी ही एक जगह है जहां आप कम पैसे में भी पहाड़ों के खूबसूरत नजारे और शांति का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप दिल्ली से कुछ दूर, पहाड़ों में, सुंदर जगह देखना चाहते हैं, तो चमोली का ट्रिप एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.यहां हम आपको बताएगा कि दिल्ली से चमोली कैसे जाएं, कहां रुकें और खर्च कितना आएगा. 


चमोली कैसे पहुंचें



  • बस से जाने का रास्ता: दिल्ली से चमोली की दूरी करीब 480 किलोमीटर है. आप बस या कार से जा सकते हैं. सड़क मार्ग से जाना अच्छा रहेगा क्योंकि रास्ते में बहुत सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे.दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से उत्तराखंड की बसें चलती हैं जो आपको सीधे चमोली ले जाती हैं. बस से यात्रा करने पर रास्ते के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं. 


  • हवाई जहाज से जाने का तरीका: अगर आप जल्दी पहुंचना चाहते हैं तो हवाई जहाज से जा सकते हैं.दिल्ली से सबसे पहले देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डा पहुंचें. वहां से चमोली तक टैक्सी या कैब लेकर आसानी से जा सकते हैं. जॉली ग्रांट से चमोली की दूरी 232 किलोमीटर है. लेकिन यह महंगा पड़ सकता है.




  • ट्रेन से जाने का तरीका: ट्रेन से भी चमोली जाया जा सकता है. आप दिल्ली से हरिद्वार या देहरादून तक ट्रेन से जाइए. फिर वहां से बस लेकर चमोली पहुंच सकते हैं. हरिद्वार से चमोली की दूरी 174 किलोमीटर है और देहरादून से 177 किलोमीटर.




  • बेस्ट समय: गर्मियों में जाना सबसे बेहतर है क्योंकि तब मौसम अच्छा रहता है और बारिश की चिंता नहीं होती. 





रुकने की जगह



  • होटल: चमोली में कई तरह के होटल और गेस्ट हाउस हैं. आप अपने बजट के हिसाब से होटल बुक कर सकते हैं.

  • खर्च: एक रात के लिए 1000 से 3000 रुपये तक हो सकता है. अगर आप पहले से बुकिंग करते हैं तो सस्ता पड़ सकता है. 


खाने की बात
खाना: यहां का स्थानीय खाना ट्राई करें, जैसे कि मण्डुआ की रोटी और फाणु.यहां बहुत ही टेस्टी मिलता है. 
खर्च: एक दिन का खाना आपको 200 से 500 रुपये में मिल जाएगा. 


घूमने की जगहें
 बद्रीनाथ मंदिर, वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क, और हेमकुंड साहिब देख सकते हैं. ये जगहें बहुत खूबसूरत हैं और यहां का वातावरण बहुत अच्छा रहता है. 


यह भी पढ़ें : 
दांत निकल रहे हैं तो बच्चों के लिए घर में बनाएं टीथर, जानें कैसे?