Hindi Speaking Countries: भारत को स्वतंत्रता मिलने के ठीक दो साल बाद, हिंदी को भारत के संविधान सभा द्वारा भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी गई थी. इसके तुरंत बाद, इस भाषा ने दुनिया भर में यात्रा की और सबसे अधिक बोली जाने वाली और मान्यता प्राप्त भाषाओं में से एक बन गई. भारत के अलावा ऐसे बहुत से देश है जहां हिंदी बोली जाती है. अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको लैंग्वेज बैरियर की दिक्कत है तो तो आप इन हिंदी स्पीकिंग कंट्रीज को एक्सप्लोर कर सकते है. ये  देश अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए भी जाने जाते है. चलिए इस आर्टिकल के ज़रिए आपको दुनिया के ऐसे 5 हिंदी बोलने वाले देशों के बारे में बताते है जहां आप घूमनें जा सकते हैं.

 

1.फिजी

 फिजी में आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त भाषाओं में से एक हिंदी है, जिसे स्थानीय रूप से 'हिंदुस्तानी' कहा जाता है. यहां पर 19वीं शताब्दी में मजदूरी करवाने के लिए अंग्रेजो ने बहुत से भारतीय को लाया था .कुछ आजादी के बाद वापस घर चले गए तो कुछ यहीं रुक गए.  देश समुद्र तटों, सुंदर हिंदू मंदिरों और हरे भरे जंगलों से हरा भरा है. जबकि फिजी की राजधानी सुवा अपने संग्रहालयों, उद्यानों और वन भंडार के लिए प्रसिद्ध है. यदि हिंदी आपकी प्रमुख भाषा है, तो फिजी एक अच्छा डेस्टिनेशन है जहां आप बिना लैंग्वेज टेंशन के  घूमने जा सकते हैं. 

 

2.बांग्लादेश 

एक सुंदर एशियाई देश है बांग्लादेश, जहां हिंदी भाषी यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होंगी. देश कुछ लुभावने द्वीपों, भव्य किलों, हरे भरे जंगलों और पुराने संग्रहालयों का घर है. बांग्लादेश में आप सेंट मार्टिन आइलैंड, ढाका में लालबाग किला, अहसान मंजिल (ढाका में एक महल), बांग्लादेश राष्ट्रीय चिड़ियाघर (ढाका), सोमपुरा महाविहार, बौद्ध विहारों और सोनारगांव घूम सकते हैं.

 

3.मॉरीशस

मॉरीशस में बहुत से लोग हिंदी में बात करतें हुए मिल जाएंगे.मॉरीशस भी कभी ब्रिटिश राज में था और यहां कई भारतीयों को लाया गया था. यह जगह घूमने की सबसे बेस्ट जगहों में से एक है. यहां पर आपको लैंग्वेज में ज्यादा दिक्कत नहीं आएंगी.

 

4.सिंगापुर

सिंगापुर ऐसा देश है जहां भारत से बहुत से लोग पढ़ने जाते हैं. यहां पर आपको हिंदी बोलने वाले लोग बहुत मिल जाऐंगे. सिंगापुर में आप बोटोनिकल गार्डन, यूनिवर्सल स्टूडियों जैसी जगहों को घूम सकते हैं.यहां पर बहुत सुंदर और अच्छी घूमने की जगह हैं.

 

5.नेपाल

भारत का पड़ोसी देश नेपाल कुछ समय पहले तक हिंदू  देश था. यहां पर हिंदी बोलचाल की भाषा की तरह हैं. भारत के लोगों के लिए नेपाल  एक धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव वाला देश है.आप नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर और काठमांडू घूम सकतें हैं.

 

ये भी पढें-