एक्सप्लोरर
Advertisement
कहीं आप भी तो बिना देखे नहीं दे रहे होटल का बिल, ध्यान दें वर्ना उठाना पड़ेगा नुकसान
होटल बुक करने के बाद अगर चेकआउट करते हैं तौ बिना देखें बिल कभी न भरें. आपकी इस लापरवाही का फायदा होटल उठाता है और हजारों एक्स्ट्रा चार्ज कर सकता है.
Hotel Bill Tips : कहीं भी घूमने जाने पर ज्यादातर लोग होटल (Hotel) में स्टे करते हैं. कुछ लोग होटल पहले ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं तो कुछ वहां पहुंचकर करते हैं. सीजन के हिसाब से होटल बिल सस्ता या महंगा होता है. होटल बुक करने के बाद जब तक रहना होता है, तब तक रहते हैं और फिर चेकआउट करते समय बिना बिल देखे पेमेंट कर चल देते हैं. बस सबसे बड़ी गलती यहीं हो जाती है. आपकी इसी चूक का फायदा होटल वाले उठाते हैं और हजारों रुपए की चपत लग जाती है. ऐसे में जब भी होटल का बिल जमा करें तो उसका GST बिल जरूर देखें. क्योंकि रुम के हिसाब से कितना जीएसटी लगता है, इसकी जानकारी रखना आपको फायदा करवा सकता है.
होटल में GST कितना लगता है
जीएसटी काउंसिल के अनुसार, होटल का बिल अगर हर दिन के हिसाब से 1000 रुपए आता है तो उस पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगता है. इसका मतलब अगर आप जो रूम बुक कर रहे हैं, उसका किराया 7,500 रुपए या इससे कम आया तो जीएसटी 12 फीसदी ही लिया जाएगा. वहीं, अगर होटल का किराया 7,500 रुपए प्रति दिन से ज्यादा है, तो बिल पर 18 प्रतिशत का जीएसटी लगेगा. अगर आपसे ज्यादा टैक्स वसूली होता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.
होटल या रेस्तरां में सर्विस चार्ज क्या होता है
किसी होटल या रेस्तरां में जाने पर होटल कर्मचारियों को टिप देने के लिए कस्टमर्स से सर्विस चार्ज वसूलते हैं. हालांकि, इसका कोई कानूनी नियम नहीं है, लेकिन सरकार की तरफ से इसे मना भी नहीं किया गया है. सर्विस चार्ज वसूलने पर होटल या रेस्तरां सरकार को टैक्स देते हैं. किसी होटल या रेस्टोरेंट में कितना सर्विस चार्ज लगता है, यह उस होटल या रेस्तरां पर डिपेंड करता है. आमतौर पर यह 5 से 10 प्रतिशत तक ही होता है. सभी रेस्तरां या होटल्स के मेन्यू कार्ड पर यह लिखा होना चाहिए. हालांकि, कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां इसकी जानकारी नहीं दी जाती है.
होटल ज्यादा चार्ज वसूले तो कहां करें शिकायत
किसी होटल या रेस्तरां का सर्विस बिल चुकाना है या नहीं यह कस्टमर्स पर निर्भर करता है. अगर आप सर्विस चार्ज नहीं देना चाहते हैं तो होटल आपके जबरदस्ती नहीं करेगा. अगर वह किसी तरह की मनमानी या जबरदस्ती करता है तो आप इस बिल की कॉपी लेकर उपभोक्ता आयोग से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है. या फिर चाहें तो हेल्पलाइन नंबर 1915 पर भी कॉल कर सकते हैं. आपकी शिकायत के बाद होटल के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
होटल बिल कम करने के टिप्स
1. जब भी कोई होटल बुक करें तो सबसे पहले रूम की कीमत देखें. किसी तरह के कंफ्यूजन में फोन से बात करके कीमतों की जानकारी लें.
2. रूम पर मिलने वाले डिस्काउंट को अनदेखा न करें. कई होटल्स रूम पर डिस्काउंट देते हैं और कई क्रेडिट कार्ड्स पर भी छूट मिलती है.
3. जिन चीजों का इस्तेमाल किया है, उन्हीं का बिल दें. अगर पानी का बोतल नहीं लिया है तो उसका बिल न दें. हर सुविधा की जांच करने के बाद ही बिल भरें.
4. होटल बिल कम करना चाहते हैं तो कहीं भी ऑफ सीजन में जाएं. इस दौरान कीमतें काफी कम रहती हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
ओटीटी
Advertisement
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य
Opinion