Travel Hygiene Tips: कभी भी घूमने का प्लान बनाएं और बच्चे साथ हो तो कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. यह आपके सफर को आसान और शानदार बना सकता है. कई बार सफर (Travel) में छोटे बच्चे साथ होने पर परेशानियां का सामना करना पड़ता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इन परेशानियों को खुद से दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं बच्चों के साथ सफर पर निकले तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए..
बीच-बीच में ब्रेक लें
अगर लंबे सफर पर जा रहे हैं तो कुछ दूरी या कुछ घंटों के सफर के बाद थोड़ी देर ब्रेक जरूर लें. अक्सर छोटे बच्चे एक ही जगह पर बंध कर बैठे रहने की वजह से परेशान हो जाते हैं और चिड़चिड़ापन महसूस करने लगते हैं. ब्रेक में जब बच्चों को बाहर की ताजा हवा मिलेगी तो उसके बाद वे सफर के लिए दोबारा से फ्रेश हो जाएंगे.
स्टे करते वक्त ध्यान दें
सफर के दौरान अगर रात में कही स्टे कर रहे हैं तो बच्चे की जरूरत का पूरा सामान पहले से ही रख लें. जिससे वहां पहुंचने पर आपको किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े और रात अच्छे से बीत जाए.
फीडिंग का रखें ख्याल
अगर बच्चा ब्रेस्ट फीडिंग पर निर्भर है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर वो बोतल से दूध पीता है तो अच्छी क्वालिटी वाली ग्लास बॉटल खरीद लें. इससे दूध ज्यादा देर तक गर्म और ताजा बना रहेगा. इससे बैक्टीरिया से भी दूध का बचाव होगा.
कोई भी नैपी या कपड़े रख लें
मौसम के हिसाब से बच्चों के कपड़ों और नैपी का ख्याल जरूर रखना चाहिए. अगर बच्चे को किसी भी तरह की एलर्जी की दिक्कत या फिर मौसम की दिक्कत महसूस नहीं होगी तो वो खुशनुमा बना रहेगा. बच्चों का कॉटन के कपड़े ही पहनाएं.
हाइजीन का रखें ख्याल
बच्चों की हाइजीन का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से उन्हें ही सबसे ज्यादा बीमारियों का खतरा बना रहता है. सैनिटाइजर, एंटी सेप्टिक लिक्विड, साबुन जैसी चीजें रखें अपने साथ.
ये भी पढ़ें