Travel Tips: सर्दियों का मौसम छुट्टियों का मौसम माना जाता है और अगर आप भी इस मौसम में अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे बड़ी कंफ्यूज़न यही होगी कि आखिर जाएं तो जाएं कहां, जहां अच्छे से शानदार तरीके से अपने हॉलिडेज़ मनाए जा सकें. अगर आप भी इसी सिचुएशन में फंसे हैं तो चलिए आपको कुछ जगह सजेस्ट करते हैं जहां आप अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां बिता सकते हैं. 


जयपुर-


राजस्थान का खूबसूरत शहर जयपुर जहां आप अपनी फैमिली के साथ आराम से अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. अगर आप दिल्ली या हरियाणा या फिर आस-पास रहते हैं तो जयपुर आपको काफी पास भी पड़ेगा. यहां घूमने के लिए आप हवा महल, आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Travel Diaries: North India की ये जगहें सर्दियों में आपके ट्रैवल को बना देंगी शानदार, आज ही कर लें तैयारी


उदयपुर-


उदयपुर भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां न सिर्फ आप फोर्ट्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं बल्कि बोटिंग के अलावा बड़ा महल, नेहरू गार्डन, भारतीय लोक कला म्यूजियम और अंबराई घाट जैसी जगहों पर अपनी छुट्टियों का मज़ा उठा सकते हैं


महाबलेश्वर-


अगर आप महाराष्ट्र के आस-पास कहीं रहते हैं तो महाबलेश्वर घूमने का प्लान अपनी फैमिली के साथ बना सकते हैं और मौसम जब सर्दियों का हो तो इसकी बात ही निराली है. यहां पर लोग अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाने अक्सर आया करते हैं.


ये भी पढ़ें- Travel Ideas: Honeymoon पर जाना चाहते हैं Andaman, जानें कैसे अपने बजट से भी आधे खर्चे में घूम आएंगे आप 


ऊटी-


ऊटी परिवार के साथ घूमने जाने के लिए एक शानदार लोकेशन है और आप वादियों में जाकर खूबसूरत नज़ारों का मज़ा ले सकते हैं. रोज गार्डन , कलहट्टी झरना , सुई रॉक व्यू-पॉइंट यहां के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है. 


मसूरी-


मसूरी लोगों की फेवरिट डेस्टिनेशन्स में से एक है. फैमिली के साथ घूमने के लिए मसूरी शानदार जगह है. केम्प्टी फॉल्स और लाल टिब्बा जैसी खूबसूरत जगहों के साथ ये जगह नेचर से भरी हुई है. आप वीकेंड में यहां के लिए फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं.