Monsoon Trip: हरियाणा की इन खास जगहों पर जाने के बाद नहीं करेगा वापिस आने का मन, जानें खासियत
Monsoon Trip: मानसून में हरी भरी दुनिया देखने की बात ही कुछ और होती है. ऐसे में अगर आप भी हरियाणा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां मौजूद कई खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं.
बरसात के मौसम में ट्रिप पर जाने का मजा ही अलग होता है. घूमने का प्लान चाहे दोस्तों के साथ हो या परिवार वालों के साथ मानसून में हरी भरी दुनिया देखने की बात ही कुछ और होती है. ऐसे में अगर आप भी हरियाणा घूमने जा रहे हैं, तो यहां मौजूद आसपास की कई खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं.
हरियाणा में घुमने की जगहें
हरियाणा एक ऐसा राज्य है, जो संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों और प्रकृति के खूबसूरत नजारे से भरा हुआ है. बरसात के मौसम में घूमने के लिए हरियाणा एकदम परफेक्ट जगह है. आइए जानते हैं हरियाणा की कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां जाने के बाद आपका वापस आने का दिल नहीं करेगा.
हरियाणा का कुरुक्षेत्र
अगर आप हरियाणा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर स्थित कुरुक्षेत्र जाना ना भूले. यह महाभारत के युद्ध का मैदान है, जो अब तीर्थ स्थल और धार्मिक स्थल के लिए जाना जाता है. इसके अलावा आपको यहां ब्रह्म सरोवर, भद्रकाली का मंदिर और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय देखने को मिलेगा.
महम की बावड़ी
हरियाणा की फेमस जगहों में से एक है पानीपत, जो तीन खास युद्ध के लिए जाना जाता है. यहां पर शाहाबाद मकबरा भी है, जो नसीरुद्दीन मोहम्मद के बेटे मोहम्मद शाह ने बनाया था. हरियाणा में मौजूद महम की बावड़ी भी घूमने लायक जगह में से एक है. इसे मुगल काल की विरासत माना जाता है. इस बावड़ी में जाने के लिए करीब 108 सीढ़ियां बनी हुई है. बता दें कि इसकी लंबाई लगभग 200 फीट और चौड़ाई 90 फिट है.
करनाल झील
इसके अलावा आप हरियाणा में मौजूद करनाल झील की सैर कर सकते हैं. यह एक खूबसूरत जगह है, जहां हरियाणा के रहने वाले लोग वनडे ट्रिप के लिए आते हैं. जानकारी के मुताबिक महाभारत के अंगराज कर्ण ने इस झील को बनवाया था.
बीरबल का छत्ता
हरियाणा के नारनौल में बना बीरबल का छत्ता भी देखने लायक जगह है. हरियाणा के सभी ऐतिहासिक स्मारकों में यह स्मारक सबसे बड़ा है. इसके अलावा आप हरियाणा की कोर्स मीनार भी विजिट कर सकते हैं. यह करनाल में मौजूद है.
हरियाणा का जल महल
हरियाणा के नारनौल जिले में जल महल बना हुआ है, जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. यह एक खूबसूरत जगह है, जहां जाने के बाद आपका आने का मन नहीं करेगा. अगर आप किसी हिल स्टेशन का दीदार करना चाहते हैं, तो हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन मोरनी हिल्स पहुंच सकते हैं. यह एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो पंचकूला से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अधिकतर लोग यहां वीकेंड मनाने के लिए पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: Cousins Trip: इस रक्षाबंधन कजिन के साथ जाना है ऋषिकेश, तो इन जगहों का जरूर करें दीदार