एक्सप्लोरर
Advertisement
Interesting Facts: अमेरिका में दिल्ली, इंडोनेशिया में राजस्थान, स्कॉटलैंड में पटना..चौंकिए मत ये विदेशी शहरों के नाम हैं
Indian Cities Name: आपको जानकारी हैरानी होगी कि भारत में कुछ मशहूर जगहों के नाम विदेशी शहरों के भी है. विदेशों में ऐसे 15 शहर हैं, जिनके नाम भारतीय शहरों के नाम पर रखे गए हैं. जानते हैं इनके बारें में
Indian Cities Name In Abroad : हमारे देश में कई शहर हैं जिनके नाम एक जैसे हो सकते हैं. यहां तक की जिला, तहसील और गांव के नाम भी एक जैसे मिल जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे शहर हैं, जिनके नाम भारतीय शहरों के नाम पर हैं. जैसे दिल्ली, पटना, बड़ौदा, कोलकाता यहां तक की राजस्थान भी. किसी न किसी बड़े देश में ये नाम रखे गए हैं. अमेरिका वह देश है, जहां सबसे ज्यादा भारतीय शहरों के नाम पर सिटी के नाम रखे गए हैं. आइए जानते हैं..
अमेरिका में दिल्ली, जापान में कोच्चि
भारत की राजधानी नई दिल्ली (Delhi) के नाम का ही अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक शहर है, जिसका नाम दिल्ली है. इसी तरह जापान में कोच्चि शहर है. भारत में केरल राज्य में कोच्चि शहर है.
इंडोनेशिया में बाली, स्कॉटलैंड में पटना
राजस्थान की एक जगह है बाली. अब आप चौंक रहे हैं तो आपको बता दें कि आपकी जानकारी सही है, क्योंकि बाली तो इंडोनेशिया का फेमस शहर भी है. इसी तरह बिहार की राजधानी पटना (Patna) स्कॉटलैंड में भी पाया जाता है, यहां के एक गांव का नाम पटना है, जो दून नदी पर स्थित है.
अमेरिका में बॉम्बे, कलकत्ता, लखनऊ और इंदौर
कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी है, जबकि इसी नाम से अमेरिका में एक शहर भी है. इतना ही नहीं, अमेरिका में ही लखनऊ भी बसता है. वैसे आपको बता दें कि दुनिया में 9 शहर ऐसे हैं, जिनका नाम लखनऊ है. मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर भी अमेरिका के एक शहर का नाम है, जो वेस्ट वर्जिनिया में स्थित है. वहीं, यहां आपको बॉम्बे नाम की सिटी भी मिल जाएगी. अमेरिका के एक शहर का नाम बॉम्बे है.
पाकिस्तान में पंजाब, हैदराबाद, आस्ट्रेलिया में थाणे
अब आपको बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कई शहर भी भारतीय शहरों के नाम पर हैं. इनमें हैदराबाद, पंजाब जैसे नाम है. पाकिस्तान जाने पर ये शहर आपको मिल जाएं तो हैरान मत हो जाइएगा. वहीं, महाराष्ट्र में थाणे के नाम पर ऑस्ट्रेलिया के एक शहर का नाम भी है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion