(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travel Tips: IRCTC करा रहा सिक्किम की सैर, पैकेज में पहाड़-नदियां और झरने-जंगल सब शामिल
IRCTC Sikkim Package: नॉर्थ ईस्ट घूमने का मन है और कोई टूर पैकेज नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए आपको स्पेशल पैकेज से रूबरू कराते हैं.
आपने कभी नीले रंग के पहाड़ और लाल रंग के पानी वाली नदियां देखी हैं? अगर नहीं तो एक बार देश के इस टूरिस्ट पॉइंट की सैर कर लीजिए, जिसके लिए आईआरसीटीसी ने स्पेशल पैकेज तैयार किया है. आइए आपको इस पैकेज के बारे में बताते हैं. साथ ही, पूरी आइटनरी की जानकारी देते हैं.
IRCTC लाया सिल्वर सिक्किम पैकेज
मैदानी इलाकों की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं और उत्तराखंड-हिमाचल की भीड़-भाड़ में भी फंसना नहीं चाहते हैं तो आप नॉर्थ ईस्ट का रुख कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने नॉर्थ ईस्ट टूर के इस पैकेज का नाम सिल्वर सिक्किम रखा है, जिसमें आपको छह दिन और पांच रात के लिए सिक्किम की अलग-अलग जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
21 जून से शुरू हो रहा ट्रिप
बता दें कि आईआरसीटीसी के इस ट्रिप की शुरुआत 21 जून को हो रही है, जिसमें टूरिस्ट्स को दार्जिलिंग, कलीमपोंग और गंगटोक घूमने का मौका मिलेगा. इनमें टूरिस्ट 2 रात दार्जिलिंग, 2 रात गंगटोक और एक रात कलीमपोंग में बिताएंगे. गौर करने वाली बात यह है कि आपको सिर्फ पैकेज बुक करना है, उसके बाद आपका आना-जाना से लेकर रहना और खाना-पीना तक आईआरसीटीसी ही मैनेज करेगा.
ऐसा रहेगी पूरी ट्रिप
सिल्वर सिक्किम पैकेज का मजा लेने के लिए आपको न्यू जलपाईगुड़ी बस स्टैंड जाना होगा. यहां से आपको दार्जिलिंग के लिए बस मिलेगी, जो आपको दार्जिलिंग ले जाएगी. यहां 2 रात के स्टे के दौरान पहले दिन आपको सुबह चार बजे टाइगर हिल से सनराइज देखने का मौका मिलेगा. वहीं, बेहद खूबसूरत कई पॉइंट घूमने के बाद आपको नाश्ता कराया जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि आईआरसीटीसी की तरफ से सभी टूरिस्ट्स को ब्रेकफास्ट और डिनर तो मिलेगा, लेकिन लंच की व्यवस्था टूरिस्ट्स को खुद करनी होगी. दूसरे दिन भी दार्जिलिंग के कई खूबसूरत ठिकानों की सैर कराई जाएगी.
बाकी दिन होगा इन नजारों का दीदार
तीसरे दिन सभी टूरिस्ट्स कलीमपोंग जाएंगे और वहां के खूबसूरत नजारों से रूबरू होंगे. कलीमपोंग घूमने के बाद सभी टूरिस्ट्स को बस से गंगटोक ले जाया जाएगा. यहां आपको चाय के बागान से लेकर नदियों-झरनों और जंगलों के दीदार कराए जाएंगे. इसके अलावा आप नीले-नीले पहाड़ और लाल रंग के पानी वाली नदी भी देख सकेंगे. छठे दिन सभी टूरिस्ट्स न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
इतना है पैकेज का किराया
अगर आप आईआरसीटीसी के पैकेज से सिक्किम घूमना चाहते हैं तो आपको टाइम पीरियड का खास ख्याल रखना होगा. अगर आप एक अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 के बीच बुकिंग करते हैं तो डबल शेयरिंग पर 39,300 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. वहीं, ट्रिपल शेयरिंग लेने पर प्रति व्यक्ति किराया 29,500 रुपये लगेगा. वहीं, बच्चों के लिए बेड के साथ बुकिंग कराने पर 9,950 रुपये और बिना बेड बुकिंग कराने पर 7,100 रुपये देने होंगे. किराए का यही टैरिफ एक अक्टूबर 2024 से लेकर 4 जनवरी 2025 के बीच भी रहेगा.
यह भी पढ़ें: बुद्धा सर्किट घूमना है तो ले लीजिए यह पैकेज, बंपर छूट भी दे रहा IRCTC