Bodhgaya Tourist Places: बजट में बोधगया का क्यों हुआ जिक्र, जानें घूमने के लिए यहां कौन-कौन से ठिकाने?
Bodhgaya Places: बिहार में स्थित बोधगया एक प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थल है. यहां लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. यही नहीं 2024 के बजट में भी बिहार के बोधगया का जिक्र हुआ है.
भारत के बिहार में स्थित बोधगया एक प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थल है. इस जगह को गौतम बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति की जगह माना जाता है. अगर आप भी किसी अच्छी जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो बिहार का बोधगया एक परफेक्ट लोकेशन साबित हो सकता है. यहां पर कई बौद्ध मंदिर और स्मारक है, जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ विजिट कर सकते हैं. बोधगया एक फेमस और लोकप्रिय जगह मानी गई है.
2024 के बजट में भी हुआ बोधगया का जिक्र
यही नहीं 2024 के बजट में भी बिहार के बोधगया का जिक्र हुआ है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा की है उन्होंने बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही है और कहा है कि उत्तर प्रदेश के काशी कॉरिडोर की तर्ज पर अब बिहार में भी महाबोधि और विष्णुपद कॉरिडोर का विकास होगा.
ऐसे में लाखों की संख्या में लोग बोधगया घूमने के लिए पहुंचते हैं. अगर आप भी बोधगया जाने का सोच रहे हैं तो यहां जाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से मार्च के बीच में माना जाता है, क्योंकि इस दौरान मौसम काफी अच्छा रहता है और लोग बिना परेशानी के आसानी से चीज एक्सप्लोर कर पाते हैं.
ऐसे पहुंचे बोधगया
अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि बोधगया कैसे पहुंचे, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप यहां एरोप्लेन से भी आ सकते हैं बोधगया का निकटतम हवाई अड्डा "गया हवाई अड्डा है". आप गया के एयरपोर्ट पर उतरकर किसी भी टैक्सी या बस के जरिए बोधगया आ सकते हैं. एयरपोर्ट से बोधगया की दूरी 10 किलोमीटर की है.
गया रेलवे स्टेशन से बोधगया
इसके अलावा आप गया रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं बोधगया से रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 11 किलोमीटर की है. आप गया के रेलवे स्टेशन पर उतरकर टैक्सी या बस से आसानी से बोधगया पहुंच सकते हैं. यही नहीं आप अगर चाहे, तो राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़क मार्ग से बोधगया पहुंच सकते हैं.
बोधगया आने के बाद आप एक नहीं कई सारी जगह पर घूम सकते हैं. यहां पर महाबोधि टेंपल काफी फेमस है. इसके पास ही मुचलिंद सरोवर है, जहां का नजारा आपका दिल जीत लेगा. आप बोधि ट्री देखने भी जा सकते हैं. यहां पर भगवान बुद्ध पीपल के पेड़ के नीचे बैठे हैं.
इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर
इसके अलावा आप ग्रेट बुद्धा टेंपल, रॉयल भूटान मठ, सुजाता गढ़, पुरातत्व संग्रहालय, डुंगेश्वरी पहाड़ियां जैसी कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इन सभी जगह को एक्सप्लोर कर आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Best National Park: बरसात के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं देश के ये सबसे फेमस नेशनल पार्क