Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार पर करें एक ही राज्य के इन दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 2 दिन में पूरी हो जाएगी यात्रा
Sawan Somwar: सावन का महीना शुरू होने वाला है, ऐसे में आप भी भगवान भोलेनाथ के पवित्र स्थल पर जाना चाहते हैं, इन दो पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं.
सावन का महीना शुरू होते ही भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी सावन के इस पहले सोमवार पर किसी ऐसी जगह जाने का प्लान कर रहे हैं, जहां आपकी एक नहीं दो ज्योतिर्लिंग का सफर पूरा हो जाए, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां आप एक ही राज्य के अंदर दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन ज्योतिर्लिंग के बारे में.
मध्य प्रदेश में मौजूद दो पवित्र ज्योतिर्लिंग
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश में स्थित दो पवित्र ज्योतिर्लिंग के बारे में. अगर आप दिल्ली से हैं या किसी दूसरे राज्य से हैं, तो आपको सबसे पहले उज्जैन जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक करना होगा. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरते ही आपको कई सारी टैक्सी, ऑटो मिल जाएंगे, जो आपको सिद्ध मंदिर तक लेकर जाएंगे.
ठहरने के लिए मिल जाएंगे कई होटल
आप यहां शांति से पूरा दिन महाकालेश्वर का दर्शन करने के बाद महाकाल लोक विजिट करें. महाकालेश्वर मंदिर के आसपास आपको ठहरने के लिए कई सारे होटल मिल जाएंगे. इसके अलावा अगर आप चाहे तो उसी दिन ओंकारेश्वर भी जा सकते हैं लेकिन ऐसा करने पर थोड़ी परेशानी हो सकती है.
ओंकारेश्वर के लिए बुक करें कैब
दूसरे दिन आप सुबह 5:00 जल्दी उठकर अपने होटल के आसपास मौजूद टूर्स एंड ट्रेवल्स पर जाकर ओंकारेश्वर के लिए कैब बुक कर सकते हैं. यह कैब केवल आपको ओंकारेश्वर मंदिर तक लेकर जाएगी और फिर वहां से वापस उज्जैन भी लेकर आएगी. आप दूसरे दिन शाम तक उज्जैन से अपने घर जाने के लिए टिकट करवा सकते हैं.
उज्जैन में इन जगहों पर भी जाएं
इस तरीके से आप सावन के पवित्र महीने में केवल दो दिन के अंदर ही उज्जैन और ओंकारेश्वर दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. अगर आप तीन से चार दिन का प्लान कर रहे हैं, तो उज्जैन में भैरवनाथ मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, खजराना गणेश जैसी जगहों पर भी घूम सकते हैं.
ओंकारेश्वर में इन जगहों पर भी जाएं
इसके अलावा ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में स्नान करने के बाद नगर घाट, गोविंदा भगवतपाद गुफा, केदारेश्वर मंदिर जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं. सावन के महीने में इन सभी पवित्र स्थल पर जाकर आप दर्शन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे सावन का पहला सोमवार होने की वजह से भीड़ अधिक हो सकती है. इसलिए सीनियर सिटीजन और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: Ujjain Best Places: इस सावन के महीने में आप भी जा रहे हैं उज्जैन, तो इन मंदिरों में भी करें दर्शन