Hill Stations Of India: इंडिया के पांच बेस्ट हिल स्टेशन जो आपको जरूर घूमने चाहिए, यहां देखें लिस्ट
Travelling Ideas: छुट्टियों में किसी हिल स्टेशन जाने का प्लान है तो हम लाए हैं आपके लिए इन पांच जगहों की लिस्ट. इन प्लेसेस को ट्रैवलिंग के लिए अपनी बकट लिस्ट में जरूर शामिल करें.
Travel These Hill Stations Of India: इंडिया में यूं तो घूमने की बहुत सी जगहे हैं लेकिन अगर आप एक हिल पर्सन हैं यानी आपको हिल स्टेशंस पर जाना पसंद है तो हम लाए हैं आपके लिए इंडिया के पांच बेस्ट हिल स्टेशन की लिस्ट. अपनी लाइफ टाइम में आपको कभी न कभी इन हिल स्टेशंस पर जरूर जाना चाहिए. ये प्लान जितना जल्दी बना लें उतना अच्छा है क्योंकि यहां आने के बाद आपको पता चलेगा कि हमने गलत नहीं कहा था.
मसूरी, उत्तराखंड
उत्तराखंड में बसे मसूरी को ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से भी जाना जाता है. यहां से हिमालय के कभी न भूले जाने वाले नजारे देखे जा सकते हैं. मसूरी जाएं तो यहां के कैफे घूमना और मॉल रोड की टेस्टी डिशेस का मजा लेना न भूलें. यहां के सनसेट प्वॉइंट भी बहुत खूबसूरत हैं. केम्प्टी फॉल्स, रस्किन बॉन्ड की कैम्ब्रिज बुक शॉप, लंढौर बेकरी जैसी जगहों पर जरूर जाएं.
ऊटी, तमिलनाडु
ऊटी भी इंडिया के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगा और आपका यहां से जाने की जी नहीं करेगा. ऊटी का नीलगिरी माउंटेन यहां की विशेषता है जो यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में से एक है. यहां अंग्रेजो के समय की निर्मित ट्रेन अभी भी देखी जा सकती है. ये हिल स्टेशन मछली पकड़ने, कैंपिंग करने, बॉटेनिकल गार्डन घूमने और झीलों की सुंदरता निहारने के लिए बेस्ट है.
शिलांग, मेघालय
इंडिया के नॉर्थ ईस्ट में स्थित शिलांग को उसकी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से ईस्ट का शिलांग कहा जाता है. यहां के लैंडस्केप स्कॉटलैंड जैसे ही हैं. यहां जाएं तो बड़े-बड़े झरने और नदियां घूमना न भूलें. यहां का कल्चर और क्यूजीन दोनों ही बहुत खास है.
कुर्ग, कर्नाटक
अगर साउथ की तरफ जाने का मन है तो कुर्ग का रुख कर सकते हैं. ये जगह मंदिर, मोनेस्ट्री और फोर्ट के लिए जानी जाती है. यहां का इतिहास बहुत ही समृद्ध है. यहां जाएं तो ऐबी फॉल्स, ब्रह्मगिरी वाइल्ड सेंचुरी और बहुत सी खूबसूरत जगहे हैं जो आपको जरूर घूमनी चाहिए.
गंगटोक, सिक्किम
शहर के शोरगुल से दूर ये जगह शांति और सादगी का प्रतीक है. इसका मतलब ये भी नहीं कि आप यहां बोर होंगे. एडवेंचर लवर्स के लिए भी यहां बहुत कुछ है जैसे गंगटोक रोपवे, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, याक की सवारी, केबल कार की सवारी वगैरह. यहां के मंदिर और मोनेस्ट्री भी बहुत खूबसूरत हैं. यहां जाएं तो लोकल खाना जरूर टेस्ट करें.
यह भी पढ़ें-
दिवाली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रही ट्रेन तो अपनाएं ये तरीका