Agra Trip : अगर आपको ऑफिस के काम से फुरसत नहीं मिल पा रही है. छुट्टियां न होने के चलते आप कहीं घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो अब यह टेंशन दूर होने जा रही है. आप एक दिन की छुट्टी, मतलब शनिवार या रविवार में घूमने का प्लान बना सकते हैं. वीकेंड ट्रिप पर एक दिन का समय निकालकर आप भारत के सबसे खूबसूरत और फेमस डेस्टिनेशन में से एक आगरा (Agra) जा सकते हैं. दि्ल्ली से आगरा जाना काफी सस्ता है. यहां आप ताजमहल का दीदार कर सकते हैं और अकबर फोर्ट में ऐसिहासिक धरोहर देख सकते हैं. आइए जानते हैं एक दिन आगरा ट्रिप का प्लान कैसे बनाएं और इसका कितना खर्च आएगा.
दिल्ली टू आगरा
अगर आप दिल्ली से अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आगरा (Agra Trip) पहुंचने में आपको सिर्फ और सिर्फ 3 घंटे का वक्त लगेगा. दिल्ली से आगरा 240 किलोमीटर दूर है. ट्रेन-बस से आप आगरा पहुंच सकते हैं.
आगरा में कहां-कहां घूमने जाएं
आगरा काफी खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है. यहां कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थल हैं. सात अजूबों में से एक ताजमहल का दीदार आप आगर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आगरा का किला, जिसे अकबर फोर्ट से भी जानते हैं, वहां जा सकते हैं. मेहताब बाग, अंगूरी बाग, पंच महलमहल और दयालबाग का मंदिर भी आगर की फेमस जगहें हैं.
आगरा घूमने कब जाना चाहिए
अगर आप आगरा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अक्टूबर से अप्रैल तक का महीना सबसे बेस्ट माना जाता है. मतलब अभी अप्रैल का महीना चल रहा है और यह समय ताजनगरी घूमने के लिए सबसे परफेक्ट है.
आगरा घूमने का खर्च कितना आएगा
अगर आप दिल्ली से आगरा जा रहे हैं तो ट्रेन ट्रैवल टिप्स, आगरा ट्रिप, आगरा घूमने का खर्च, आगरा में घूमने की जगहें, आगरा में घूमने कहां जाएं टिकट आपको 300 से 500 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा। एसी बस से सफर करना चाहते हैं तो इसका किराया 800 रुपए तक होगा. आगरा में घूमने के लिए आप टैक्सी ले सकते हैं, खाना खा सकते हैं. मतबल 2 से 3 हजार में आगरा एक्सप्लोर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें