Badrinath Trip : चार धामों में से एक बद्रीनाथ (Badrinath) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हमेशा ही बना रहता है. लोग अपने पार्टनर के साथ अक्सर बद्रीनाथ जी के दर्शन के लिए जाते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को बद्रीनाथ ले जाने का प्लान बना रहे हैं, तो दर्शन के बाद इन जगहों (Tourist Destinations) को एक्सप्लोर जरूर करें. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत रंग इतने शानदार हैं कि पार्टनर का दिल खुश हो जाएगा. आइए जानते हैं इन जगहों के बारें में..
बद्रीनाथ मंदिर
भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर को शंकराचार्य ने स्थापित किया था. बद्रीनाथ जाने का सबसे बढ़िया समय मई से लेकर जुलाई की शुरुआत तक का होता है. देहरादून से यहां के लिए हेलीकॉप्टर भी बुक किया जा सकता है. यहां नेचर के लुभावने नज़ारे और भगवान के दर्शन, दोनों ही करने को मिल जाते हैं. मंदिर में दर्शन के लिए कोई भी फीस नहीं लगती है. मंदिर में सुबह 4:30 से दोपहर 1 बजे तक और फिर शाम को 4:30 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन किए जा सकते हैं.
चरण पादुका
बद्रीनाथ से करीब 3 किलोमीटर दूर नारायण पर्वत पर चरणपादुका है. मान्यता है कि यहां चट्टान पर भगवान विष्णु के पैरों के निशान बने हुए हैं. यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक, चरणपादुका जाने और वहां भगवान विष्णु के पैरों के निशान के दर्शन करने से ही कई बीमारियां दूर हो जाती हैं. यहां भी आपको अपने पार्टनर के साथ नेचर के बीच एडवेंचर का मौका मिल सकता है. यहां पर सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक घूमा जा सकता है.
नीलकंठ चोटी
अपने पार्टनर को रोमांचक सफर में ले जाने की शुरुआत आप यहां से कर सकते हैं. उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल की एक प्रमुख चोटी के तौर पर जानी जाती है नीलकंठ चोटी. यहां का ट्रैक एकदम सीधा खड़ा हुआ है जो अचानक से बदलता है. इसलिए यहां बेहद सावधानी के साथ चलना होता है. यहां जुलाई से सितंबर के बीच में जाना सबसे बेहतर होता है. यहां आपको ब्रह्मकमल के फूल भी रास्ते की खूबसूरती बढ़ाते हुए दिख सकते हैं.
वसुधारा फॉल
बद्रीनाथ से करीब 9 किलोमीटर दूर माणा गांव में मौजूद है वसुधारा फॉल यानी कि जलप्रपात. 12,000 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता पानी ऐसा लगता है जिसे शब्द नहीं दिए जा सकते. पौराणिक मान्यताओं के हिसाब से, यहां पांडवों ने आराम किया था. यहां ट्रैक के रास्ते पर बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है.
व्यास गुफा
माणा गांव के पास में ही व्यास गुफ़ा मौजूद है. इसे बेहद पवित्र स्थल के तौर पर माना जाता है. मान्यता है कि ऋषि व्यास ने भगवान गणेश के साथ इसी जगह पर महाभारत की रचना की थी. बद्रीनाथ जाने पर इस जगह जाना बिलकुल भी न भूलें. इसके अलावा, अपने पार्टनर को माता मूर्ति मंदिर, घण्टाकर्ण मंदिर, भीम पुल, मुचकुन्द गुफा, गणेश गुफा भी लेकर जाया जा सकता है. आपका सफर हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा.
ये भी पढ़ें-