इस महीने मिलता है फूलों से सजा कश्मीर, कई गुना बढ़ जाती है जन्नत की खूबसूरती
अगर आप कश्मीर की असली खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं तो यह समय सबसे परफेक्ट है. इस महीने कश्मीर के हर कोने में एक नई ताजगी और रंग-बिरंगी छटा देखने को मिलती है.

Kashmir Spring Beauty : धरती के स्वर्ग कश्मीर की खूबसूरती मार्च-अप्रैल में देखते ही बनती है. इस समय पूरा का पूरा कश्मीर फूलों से सज जाता है. लगता है मानो जन्नत का नजारा हो.जब भी कश्मीर की बात आती है तो गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम जैसी खूबसूरत जगहें आंखों के चारों तरफ घूमने लगती हैं. कश्मीर जाने वाले ज्यादातर टूरिस्ट इन्हीं जगहों को देखने जाते हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनती है. इस महीने में कश्मीर के बाग-बगीचे रंग-बिरंगे फूलों से सज जाते हैं, वादियों में फैली खुशबू हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. आइए जानते हैं मार्च-अप्रैल में कश्मीर जाना क्यों खास होता है और कौन-कौन सी जगहें इस समय घूमने लायक हैं.
यह भी पढें : ट्रैवल मार्च के आखिरी हफ्ते में लंबी छुट्टियों का लें आनंद, इन 8 तीर्थ स्थल कर सकते हैं दर्शन
मार्च-अप्रैल में कश्मीर की खूबसूरती में लग जाता है चार चांद
इस समय कश्मीर (Kashmir) में बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. बर्फ धीरे-धीरे पिघलने लगती है और घाटियों में फूल खिलने लगते हैं. ट्यूलिप, बादाम, चेरी और सेब के फूल इस मौसम में अपनी छटा बिखेरते हैं. जहां का नजारा मनमोहक हो जाता है. एक बार यहां आने वालों का मन यहीं का होकर रह जाता है. यही कारण है कि इस समय जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से टूरिस्ट्स आते हैं.
कश्मीर की सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन
1. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में श्रीनगर में बसा इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन अपनी पूरी सुंदरता में होता है. यहां हजारों किस्मों के ट्यूलिप खिलते हैं, जो किसी इंद्रधनुष से कम नहीं लगते हैं.
2. बादामवारी गार्डन
गुलाबी बादाम के फूलों की जादूगरी देखकर आपका मन खिल उठेगा. श्रीनगर का बादामवारी गार्डन मार्च के महीने में गुलाबी और सफेद बादाम के फूलों से भर जाता है. यह जगह खासकर फोटोग्राफी लवर्स के लिए जन्नत जैसी ही है.
3. डल झील
फूलों से सजी शिकारे की सैरमार्च में डल झील की शिकारे की सैर का अलग ही आनंद होता है. इस समय झील के किनारों पर फूलों की चादर बिछी होती है, जो इसे और भी आकर्षक बना देती है.
4. बेटाब वैली
बर्फ और फूलों का अनोखा संगम पहलगाम की बेटाब वैली में देखने को मिलता है. मार्च-अप्रैल में इसका अलग ही रंग नजर आता है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच फूलों की क्यारियां बेहद खूबसूरत लगती हैं.
5. गुलमर्ग
बर्फ और फूलों की अनोखी जुगलबंदी देखनी है तो मार्च-अप्रैल में गुलमर्ग घूम आइए, जो अपनी बर्फीली ढलानों के लिए मशहूर है. इस महीने यहां बर्फ और फूलों का गजब का तालमेल देखने को मिलता है. यहां स्कीइंग के साथ-साथ नेचुरल ब्यूटी का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
