एक्सप्लोरर
Advertisement
राजस्थान से लेकर कन्याकुमारी तक यहां के सनसेट व्यू को देख कर मिलेगा गज़ब का सुकून, इस खूबसूरती में बस जाने का करेगा मन
काशी से कन्याकुमारी तक अपनी खूबसूरती को लेकर काफी फेमस हैं. यहां का नजारा बेहद खास होता है. यहां से सनसेट देखना अपने आप में ही अद्भुत होता है. बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं.
Beautiful Sunsets Destinations : अगर आपको सूर्योदय और सूर्यास्त देखना पसंद है तो आप भारत की कुछ जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं. सनराइज और सनसेट का खूबसूरत नजारा काफी अद्भुत होता है. कुछ ऐसी जगहें हैं जहां का सूर्यास्त बेहद कमाल का होता है. भारत में भी कुछ टूरिस्ट स्पॉट (Beautiful Sunsets Destinations) सनसेट के लिए काफी फेमस हैं. यहां का व्यू गजब का होता है. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ यहां का ट्रिप खास तरीके से प्लान कर सकते हैं. काशी से कन्याकुमारी तक जाकर आप खूबसूरत सनसेट का नजारा देख सकते हैं. जानिए ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारें में...
कन्याकुमारी (Kanyakumari)
सूर्यास्त का अद्भुत नजारा आप कन्याकुमारी में देख सकते हैं. यहां आकर इतना शानदार व्यू देखने को मिलता है कि कल्पना भी करना मुश्किल होता है. समुद्र का किनारा और सनसेट देख आप भी आनंदित हो जाएंगे. यहां आपको शाम के वक्त बड़ी संख्या में सैलानी मिल जाएंगे.
माउंट आबू, राजस्थान (Mount Abu, Rajasthan)
राजस्थान का माउंट आबू भी काफी खूबसूरत है. यह हिल स्टेशन काफी फेसम है. नेचुरल ब्यूटी देखने यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. पहाड़ी की चोटी से सनसेट देखना अपने आप में ही कमाल का होता है. राजस्थान में कई और टूरिस्ट स्पॉट अपने आप में ही आकर्षक हैं.
वाराणसी (Varanasi)
दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी पर गंगा का तट और घाट काफी दिव्य हैं. यहां घाट पर बैठकर शाम को सूर्य को डूबते देखना वाकई में बेहद खास होता है. इससे खूबसूरत सनसेट कहीं और नहीं देखने को मिलता है. यहां की गंगा आरती और मंदिरों में दर्शन भी काफी अद्भुत होता है.
कच्छ का रण (Rann of Kutch)
गुजरात में कच्छ का रण नमक का रेगिस्तान है. यहां का उत्सव काफी कमाल का होता है और दुनियाभर में फेसम है. खूबसूरत सनसेट देखने के लिए आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ कच्छ का रण जा सकते हैं. यहां के फेमस डिश का लुत्फ भी उठा सकते हैं. कच्छ काफी खूबसूरत और परफेक्ट डेस्टिनेशंस में से एक है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement