एक्सप्लोरर
Advertisement
रात में भी नहीं रुकती इन शहरों में जिंदगी, बेफिक्र होकर कर सकते हैं मौज, बेस्ट है यहां की नाइटलाइफ
कुछ शहर ऐसे हैं जो रात में भी सोते नहीं बल्कि तरोताजा रहते हैं. यहां की नाइटलाइफ कमाल की होती है. दिन में ये शहर जितने बिजी रहते हैं, रात में उतने ही मस्ती के मूड में..
Best Nightlife : जिंदगी की शाम ढलने से पहले क्यों ना इसे जीभर कर जिया जाए.. जिंदगी को बिंदास होकर जीना है तो घूमने से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है. हर कोई अलग-अलग डेस्टिनेशन का ट्रिप प्लान करता है. भारत में कई शहरों में दिन की खूबसूरती देखने लायक होती है लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां रात भी सुहानी होती है. ये शहर बिंदास नाइटलाइफ (Best Nightlife Places In India) के लिए फेमस हैं.यहां आप दिन की तरह रात को भी एंजॉय कर सकते हैं. यहां आप रात में बेफिक्र होकर मस्ती कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं बेस्ट नाइटलाइफ वाले शहरों की लिस्ट...
चेन्नई (Chennai)
यहां सूरज ढलते ही नाइटलाइफ गजब की हो जाती है. शानदार नाइटक्लब के दरवाजे खुल जाते हैं और शहर रोमांच से भर जाता है. यहां की राज की जिंदगी दिन से भी खूबसूरत होती है. मौज-मस्ती से लेकर पार्टी रातभर चलती रहती है.
मुंबई (Mumbai)
कभी न सोने वाला सपनो का शहर मुंबई रात में भी जागता रहता है. यहां पब, बार, रेस्टोरेंट, होटल, मरीज ड्राइव, नरीमन पॉइंट 24x7 गुलजार रहते हैं. रात के 12 बज रहे हो या सुबह के चार शहर में रौनक ही दिखाई देती है. इसीलिए तो इस शहर को फन सिटी भी कह सकते हैं. कहा भी जाता है कि मुंबई रात के अंधेरों में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है.
दिल्ली (Delhi)
कूल नाइटलाइफ की बात आती है तो दिल्ली का नाम सबसे पहले आता है. दिल्ली में आप रातभर बेफिक्र होकर घूम सकते हैं. लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो या बार में यहां आप एंजॉय कर सकते हैं. रात में ट्रैफिक काफी कम होती है और घूमना मजेदार. इंडिया गेट से बंगला साहिब तक शहर मस्ती से भरा रहता है.
पुणे (Pune)
युवाओं का शहर पुणे में छात्रों की भरमार है. यहां यूथ ही यूथ दिखाई देते हैं. शहर रात में बिल्कुल भी बोरिंग नहीं लगता है. कैफे, पब और रेस्टोरेंट खुले रहते हैं और आप रात में खूब मस्ती कर सकते हैं.
गोवा (Goa)
गोवा मस्तीबाजों का शहर है. यहां की शांति और नाइटलाइफ कमाल की है. गजब का टूरिस्ट स्पॉट गोवा ऐसा शहर है जहां रातभर चहल-पहल रहती है. टूरिस्ट सूरज ढलने के बाद इस शहर को जीना पसंद करते हैं.
कोलकाता (Kolkata)
भले ही जागते कई शहर हो लेकिन कुछ पार्टियां तो सिर्फ कोलकाता में ही दिखाई देती हैं. यहां का एक-एक पल एंजॉयमेंट से भरपूर होता है. शहर रात में आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगा. यहां मस्ती का मूड खुद ब खुद बन जाता है.
हैदराबाद (Hyderabad)
नाइटलाइफ के लिए हैदराबाद का भी कोई तोड़ नहीं है. यहां बेगमपेट, बंजारा हिल्स और सोमाजीगुडा रहने के लिए बेस्ट है. यहां के क्लब, पब, बार और लाउंज काफी फेमस हैं. शहर युवाओं की जान है और रातभर मस्ती चलती रहती है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion