Lansdowne : सर्दियों में कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो लैंसडाउन (Lansdowne) सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. बेहद कम समय और खर्चे में आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. लैंसडाउन उत्तराखंड में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. ऋषिकेश, ब्रदीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले टूरिस्ट यहां जरूर आते हैं. हरे-भरे जंगल और हर तरफ बेहतरीन नजाए मूड रिफ्रेश करने के लिए काफी हैं. तो फिर बिना देर किए आइए जानते हैं लैंसडाउन में क्या-क्या घूमने लायक है...

 

टिप इन टॉप पॉइंट

​लैंसडाउन आएं तो टिप इन टॉप जाना न भूलें. शहर से करीब 1.5 किमी दूरी पर बसे इस जगह को टिफिन टॉप भी कहा जाता है. यह लैंसडाउन में सबसे ऊंची जगह है. यहां आकर अजीब सी शांति महसूस होती है. यहां का सेंट मैरी चर्च और माता संतोषी का मंदिर काफी फेमस है. यहां से वॉर मेमोरियल भी नजदीक है.

 

भीम पकोड़ा

लैंसडाउन में आप भीम पकोड़ा भी जा सकते हैं. यहां एक बड़ा पत्थर दूसरे पत्‍थर पर रखा गया है. इसे देखने के लिए ही दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडव इस जगह आए थे और उन्होंने ही इस पत्‍थर के आकार के पकोड़े बनाकर खाया करते थे. इसलिए उनके भोजन के अवशेष यहां पत्‍थर के तौर पर आज भी हैं. यहां चार छोटे छोटे पत्थरों के सबसे ऊपर 100 टन का काफी बड़ा पत्थर रखा हुआ है. जिस पर एक हाथ रखने पर भी वह हिलने लगता है लेकिन भूकंप आने के बाद भी वह जस का तस बना रहता है.

 

सर्दियों में लैंसडाउन आना क्यों परफेक्ट

सर्दियों में लैंसडाउन में स्‍नो फॉल का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा यहां एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ ले सकते हैं. इस जगह कई रिसॉर्ट्स और कैंप फ्लाइंग-फॉक्स, रैपलिंग, छोटे स्नो ट्रेक जैसे कई एक्टिविटिजी होती हैं. कैंपिंग के लिए भी ये जगह खास है. यहां को नदी के किराने कैंपसाइट का आकर्षण अलग ही है. इसके अलावा लैंसडाउन में कालागढ़ टाइगर रिजर्व भी है, जहां आप जीप सफारीका आनंद उठा सकते हैं. जहां से जंगली जानवर देखने को मिल जाते हैं. 

 

ये भी पढ़ें