एक्सप्लोरर
काशी से लेकर अमृतसर तक...सिर्फ 3000 रुपए में घूम सकते हैं भारत के ये शहर
हम हमेशा बड़ी बजट में ट्रैवल नहीं कर सकते हैं.घूमने का शौक है और बजट के कारण प्लान नहीं बन पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारत में कई ऐसी जगहें हैं,जहां पॉकेट बजट में भी घूमकर आ सकते हैं.
![काशी से लेकर अमृतसर तक...सिर्फ 3000 रुपए में घूम सकते हैं भारत के ये शहर travel tips best places to visit in india under 3000 varanasi mcleodganj gokarna check list काशी से लेकर अमृतसर तक...सिर्फ 3000 रुपए में घूम सकते हैं भारत के ये शहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/46380641fda2d2900cead5d866f8891f1690200730420506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में सबसे सस्ते में घूमने की जगहें,
Source : Freepik
Low Budget Tourist Places : बारिश का मौसम चल रहा है. घूमने का मन भी कर रहा है. लेकिन बजट इजाजत नहीं दे रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं. आज हम आपके लिए भारत के उन खूबसूरत शहरों और डेस्टिनेशंस की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां जाना काफी सस्ता और आसान है और घूमना सबसे मस्त. सिर्फ 3,000 रुपए में ही इन जगहों को आप एक्सप्लोर (Low Budget Tourist Places in India) कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इन जगहों के बारें में...
मैक्लोडगंज, हिमाचल प्रदेश (Mcleodganj, Himachal Pradesh)
धर्मशाला के पास बसा मैक्लोडगंज काफी खूबसूरत है. इस जगह को दलाई लामा के घर के तौर भी पहचान मिली है. कम बजट में घूमने के लिए यह काफी शानदार जगह है. होटल काफी सस्ते में मिल जाते हैं. सस्ते में खाना-पीना भी हो जाता है. 3 हजार के बजट में यहां बड़े ही आसानी से घूम सकते हैं. दिल्ली से इसकी दूरी 583 किमी है.
गोकर्ण, कर्नाटक (Gokarna, karnataka)
गोवा की तरह बीच के लिए गोकर्ण भी फेमस है. तीर्थ यात्रा के साथ ही हैंगऑउट या वेकेशन स्पॉट के लिए यह जगह काफी शानदार है. फूड लवर्स के लिए यहां एक से बढ़कर एक कैफे है. समुद्र की लहरों को देखते हुए यहां के बीच का फुल मजा ले सकते हैं. गोकर्ण में घूमने का खर्च 2,500 से 3,000 तक है.
कोडाइकनाल, तमिलनाडु (Kodaikanal, Tamil Nadu)
दक्षिण भारत की सबसे शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन कोडाईकनाल भी काफी खूबसूरत है. यहां का मौसम भी बेहद हसीन है. प्राकृतिक सुंदरता, झरने और जंगल यहां के आकर्षण केंद्र हैं. यहां का खर्च 2,500 से 3,000 तक आ सकता है.
वाराणसी (Varanasi)
'मोक्षस्थाली' वाराणसी यानी बनारस अपनी गलियां और घाटों को लेकर काफी फेसम है. गोदौलिया का मार्केट, काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, अस्सी घाट जैसी कई जगहें काशी को खास बनाती है. दुनिया का सबसे पुराना शहर बनारस में आस्था की डुबकी के साथ आप मस्ती भी कर सकते हैं. यहां कम पैसे में काफी कुछ देख और घूम सकते हैं. खाने के शौकीन हैं तो काशी का फेमस टमाटर चाट, साउथ इंडियन डोसा और कोरियन किमची और मलइयो का मजा उठा सकते हैं. यहां हर दिन 500 से 1,000 रुपए तक के खर्च में घूम सकते हैं.
अलीबाग, महाराष्ट्र (Alibaug, Maharashtra)
रायगढ़ जिले का खूबसूरत शहर काफी फेमस है. हर वीकेंड पर यहां पर्यटकों का मेला लग जाता है. अलीबाग, वरसोली, नागांव, अक्षी और काशीद के समुद्र तट बेहद आकर्षक हैं. कई वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का मजा आप यहां उठा सकते हैं. यहां का सूर्यास्त बेहद खूबसूरत होता है. अलीबाग घूमने का खर्चा 1,500 से 2,500 तक आता है.
अमृतसर, पंजाब (Amritsar, Punjab)
सिखों का पवित्र स्थान अमृतसर भी काफी सस्ता है. स्वर्ण मंदिर से लेकर अमृतसरी खाने का आनंद आप यहां ले सकते हैं. एक या दो दिन में आप पूरा शहर घूम सकते हैं. 2,500 से 3,000 रुपए तक के खर्च में आप इस शहरों की खूबसूरती को निहार सकते हैं और अच्छे से रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion