एक्सप्लोरर
Advertisement
सर्दियों को करना है फुल एंजॉय तो फटाफट इन 4 जगहों का बना लें घूमने का प्लान, मज़ा हो जाएगा डबल
सर्दी के मौसम में ठिठुरन के डर से अधिकतर लोग घर से बाहर निकलने से बचते हैं. ऐसे में वे ऐसी जगह का ट्रिप बना सकते हैं, जहां ठंड की ठिठुरन में भी गर्मी का एहसास होता है.
Winter Travel Destination : जाते-जाते सर्दियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. कई राज्यों में सर्दी को लेकर अलर्ट भी जारी है. कई जगह स्कूलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई हैं. ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मजेदार ट्रिप पर जा सकते हैं. दरअसल, इस मौसम में ठिठुरन के डर से अधिकतर लोग घर से बाहर निकलने से बचते हैं. ऐसे में वे ऐसी जगह का ट्रिप बना सकते हैं, जहां ठंड की ठिठुरन में भी गर्मी का एहसास होता है. हमारे देश में कई ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशंस (Winter Travel Destination) हैं, जहां सर्दियों में गर्मी का पूरा मजा आता है. तो चलिए जानते हैं फरवरी में घूमने के लिए कुछ बेस्ट डेस्टिनेशंस के बारें में...
गोवा (Goa)
देसी और विदेशी पर्यटकों की पसंद गोवा के समुद्र, बीच, नाईट लाइफ, पार्टी और मौज मस्ती दुनियाभर में फेमस है. सर्दी के मौसम में गोवा जाने का प्लान बना सकते हैं. इस जगह आप फैमिली, फ्रेंड्स या सोलो ट्रिप का प्लान कर सकते हैं. जनवरी की ठंड में भी गोवा में शर्ट या टी-शर्ट पहन कर एंजॉय कर सकते हैं.
मुंबई (Mumbai)
सर्दियों में घूमने के लिए मुंबई भी अच्छी जगह मानी जाती है. यहां समुद्र किनारे तेज लहरों को एंजॉय कर सकते हैं. इस शहर के प्रसिद्ध मंदिर और खूबसूरत जगहों के साथ स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां का तापमान सर्दियों में भी सामान्य रहता है.
जैसलमेर (Jaisalmer)
सर्दियों में राजस्थान का जैसलमेर भी पर्यटकों को खूब रास आता है. यहां का तापमान काफी सामान्य होता है. इस जगह जाकर आप ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. इस जगह कैंपिंग, नाइट आउट, ऊंट की सवारी और भी कई मजेदार एक्टिविटी को एंजॉय कर सकते हैं.
कुर्ग (Coorg)
कर्नाटक का कुर्ग, जिसे कोडगु नाम से भी जाना जाता है. ये जगह दक्षिण भारत के स्कॉटलैंड के रूप में भी जाना जाता है. सर्दियों में कुर्ग में तापमान ज्यादा होता है. ठिठुरन वाली ठंड में इस जगह आप गर्माहट महसूस कर सकते हैं. ये जगह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए फेमस है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement