New Year 2024: न्‍यू ईयर पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मिनी थाईलैंड जा सकते हैं. भारत में ही ये खूबसूरत डेस्टिनेशन है और नए साल के सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की खूबसूरत वादियों के बीच मन मोह लेना वाली एक जगह जिभी (Jibhi) है, जिसे मिनी थाईलैंड कहते हैं. आइए जानते हैं जिभी कितना खूबसूरत है और यहां कैसे पहुंच सकते हैं... 

 

जिभी की खूबसूरती देख मचल उठेगा मन

जिभी का नजारा देख आपका दिल मचल उठेगा. यह बिल्कुल थाईलैंड जैसी खूबसूरती लिए हुए है. दो चट्टानों के बीच गुजरती नदी का पानी आने वालों को लुभा लेती है. यह बेहद आकर्षण करने वाली जगह है. जिभी में घने जंगलों के बीच एक सुंदर वॉटरफॉल भी है. जहां का गिरता पानी और उसकी कल-कल आवाज सुकून पहुंचाती है, प्रकृति के पास ले जाती  है. यहां आकर कल्‍लू की बंजार घाटी भी घूमने जा सकते हैं, जो जिभी से सिर्फ 12 किमी दूर है. यहां खूबसूरत ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. ये जगह चमकदार खूबसूरत फूलों और चारों ओर बर्फ से घिरा है.

 

जिभी में क्या-क्या कर सकते हैं

जिभी देवदार के पेड़ों और मंदिरों के लिए भी फेमस है. यहां आप फैमिली, फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने आ सकते हैं.जिभी छोटी जगह है लेकिन यहां आकर आप खूब एंजॉय कर सकते हैं. कैंपिंग से लेकर हाइकिंग, फिशिंग, बर्ड वाचिंग का मजा ले ना ना भूलें। यहीं नहीं, यहां कई कैफे और रेस्तरां भी हैं, जहां आप खाने का बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं।

 

जिभी कैसे पहुंचे

ट्रेन- जिभी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला है, जो यहां से 150 किमी दूर है. जहां से किराए की कार लेकर जिभी पहुंच सकते हैं.

फ्लाइट- नजदीकी एयरपोर्ट कुल्लू के पास भुंतर एयरपोर्ट है. यहां से जिभी 60 किमी दूर है. जहां से किराए पर कार मिल जाएगी.

सड़क- दिल्ली से ऑट तक जिभी के लिए समय-समय पर बस मिल जाती है. ऑट तक आकर जिभी के लिए बस पकड़ सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें