Best Weekend Getaways in India: भारत में इतनी खूबसूरत जगहें हैं कि इन्हें घूमने या देखने के लिए आपको बहुत लंबा वक्त लगेगा. अब अपनी नौकरी और कामकाज छोड़कर कोई ऐसा कर नहीं सकता, लेकिन वीकेंड पर भी भारत को थोड़ा एक्सप्लोर करने की शुरुआत करेंगे तो शायद इस देश के ज्यादातर हिस्सों की खूबसूरती को देख पाएंगे. वहीं, कई ऐसी जगहें हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता, जिसके चलते वो वहां जा नहीं पाते. इसलिए अगर वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की कुछ चुनिंदा वीकेंड गेटवेज (Best Weekend Getaways) जरूर जाएं. यहां वीकेंड मनाने का मजा आ जाएगा...

 

आगरा

वीकेंड गेटवेज की बात करें तो सबसे पहला नाम हमारे जहन में आगरा का आता है, तो क्यों न इस वीकेंड यहां की सैर की जाए. दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल मौजूद होने के साथ ही यहां काफी कुछ है देखने के लिए. अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो यहां का मशहूर पेठा आपको बेहद पसंद आएगा. 

 

दिल्ली 

दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर और पुराने बाजार बेहद मशहूर हैं. वहीं आप शोर-शराबे से दूर किसी जगह की तलाश करेंगे तो लोटस टेंपल से अच्छा और क्या होगा. शॉपिंग का शौक है तो चांदनी चौक घूम आइए. दिल्ली में देखने के लिए बहुत कुछ है जैसे यहां लाल किला, अक्षरधाम मंदिर, जामा मस्जिद, हौजखास आदि बहुत सी जगह हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

 

जयपुर

गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में कई ऐतिहासिक किले और प्राचीन इमारतें हैं. यहां का हवा महल बहुत प्रसिद्ध है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आपने जयपुर आकर भी हवा महल' नहीं देखा तो क्या देखा. यहां सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जल महल, पिंक सिटी मार्केट, आमेर का किला देखने लायक है.

 

दार्जिलिंग 

दार्जिलिंग में चाय के बागान, टाइगर हिल, टॉय ट्रेन, पद्मजा नायडू हिमालयन जू़लॉजिकल पार्क देखने लायक है. यहां की खूबसूरती आपको अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. 

 

गोवा 

गोवा एक ऐसी जगह है जहां आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं. यहां एक से बढ़कर एकर शानदार क्लब के अलावा चर्च और मंदिर भी मिलेंगे. अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो यहां का फेमस सी-फूड का लुत्फ ले सकते हैं. 

 

कन्याकुमारी 

तीनों ओर से समुद्र से घिरे इस स्थान पर आप सूर्यास्त होते हुए देख सकते हैं, ये आपके लिए काफी यागदार पल होता है. कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, थिरुवल्लुवर मूर्ति, भगवती अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी बीच और पदम्नाभापुरम महल देखने लायक है. साउथ इंडियन खाने के शौकीनों बीच यह जगह फेमस है. 

 

वाराणसी

अगर आप हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं तो आपको बनारस घूमने जरूर जाना चाहिए. काशी में 'सुबह-ए-बनारस' से लेकर 'शाम की आरती' तक आपको एक सुखद अनुभव मिलेगा. यहां का काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. 

 

उदयपुर

अपने शानदार महलों के लिए उदयपुर मशहूर है.  यहां पर सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, विंटेज कार म्यूजियम, सहेलियों की बाड़ी, दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन व पिचोला झील जैसी खूबसूरत जगहें हैं.

 

ये भी पढ़ें