Cheapest Tour Plan : इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. ऐसे में अगर इससे पहले ही लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बेहतरीन मौका आया है. समुद्र किनारे कपल हनीमून वाली फीलिंग पा सकते हैं वो भी बेहद सस्ते में. करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) से पहले IRCTC काफी सस्ता गोवा टूर पैकेज लेकर आया है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त समुद्र की लहरों के बीच बिताना चाहते हैं तो बिना देर किए इस पैकेज को बुक कर सकते हैं.

 

कब और कितने दिन का होगा गोवा ट्रिप

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 6 अक्टूबर, 2023 से हो रही है, जो 9 अक्टूबर तक वैलिड रहेगी. इसका मतलब इस टूर पैकेज में आपको लाइफ पार्टनर के साथ 3 रात और 4 दिन गोवा में बिताने का मौका मिलेगा.

 

गोवा में कहां-कहां घूम सकेंगे

IRCTC  के इस पैकेज में आपको गोवा के मंगुसी मंदिर, अगुआड़ा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम, बेसिलिका ऑफ बॉन जीसस चर्च, मीरामार बीच, शाम को मंडोवी रिवर क्रूज, बागा बीच, कैंडोलिम बीच और स्नो पार्क घूमाया जाएगा. 

 

कहां से शुरू होगा टूर

इस टूर पैकेज में की शुरुआत यूपी की राजधानी लखनऊ से होगी. लखनऊ एयरपोर्ट से सभी को गोवा तक फ्लाइट से ले जाया जाएगा. गोवा में 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. जहां घूमने के लिए फुल एसी गाड़ियां दी जाएंगी.

 

गोवा टूर पैकेज का कितना खर्च आएगा

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ हनीमून वाली फीलिंग लेने गोवा जाना चाहते हैं तो 30,800 रुपए की शुरुआती पैकेज को बुक कर सकते हैं. अगर तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति का खर्च 30,800 रुपए आएगा. अगर आप और पार्टनर इस टूर पर जाते हैं तो एक के लिए पैकेज की बुकिंग 31,200 रुपए में होगी. वहीं, अगर आपके साथ आपका बच्चा भी जा रहा है तो उसके लिए 27,350 रुपए खर्च करने पड़ेगे. बच्चों के लिए अलग से बेड लेने का चार्ज 26,950 रुपए है.

 

कहां और कैसे बुक करें गोवा टूर पैकेज

IRCTC का ये गोवा टूर पैकेज 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार है. मतलब जितनी जल्दी बुकिंग करेंगे फायदे में रहेंगे. इर्कटक की ऑफिशियल वेबसाइट  www.irctctourism.com पर जाकर पैकेज को बुक कर सकते हैं. इस पैकेज से जुड़ी बाकी डिटेल्स भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

 

यह भी पढ़ें