Cheapest Foreign Trip : पैसों के चक्कर में विदेश घूमने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है. पॉकेट बजट में आप दुनिया के कई देशों की सैर कर सकते हैं और लाइफटाइम के लिए इन पलों को जेहन में कैद कर सकते हैं. कई ऐसे देश है, जहां घूमना काफी सस्ता है. सिर्फ 30,000 रुपए में ही आप विदेश का ट्रिप (Cheapest Foreign Trip) पूरा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं दुनिया के उन देशों के बारें में जहां भारत से जाना काफी सस्ता और अच्छा है...

 

नेपाल (Nepal)

यह बेहद ही खूबसूरत देश है. चारों तरफ पहाड़, मंदिर और कल्चर आपको आकर्षित करने के लिए काफी है. यहां आकर आप काठमांडू, पोखरा, नगरकोट एक्सप्लोर कर सकते हैं. राउंड ट्रिप का खर्च करीब 10,000 रुपए है. नेपाल में सस्ते से सस्ता होटल या डॉर्म मिल जाता है. स्ट्रीट फूड और बड़े कैफे में नेपाली डिश का लुत्फ उठा सकते हैं. घूमने से लेकर एडवेंचर एक्टिविटीज तक का पूरा खर्च 30 हजार रुपए के अंदर ही पूरा हो जाएगा.




 


 

श्रीलंका (Sri Lanka)

श्रीलंका की खूबसूरती के क्या ही कहने...यह देश प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए है. पहली बार श्रीलंका का प्लान बनाने पर सबसे पहले कोलंबो जाना चाहिे. जहां आपको टेंपल, पार्क, बीच, म्यूजियम घूमने का मौसा मिलेगा. यहां की नाइटलाइफ काफी फेमस है, खाना भी बेहद सस्ता और लजीज. भारत से कोलंबो तक दोनों तरफ का टिकट 16-17 हजार में मिल जाएगा. होटल का किराया 1 हजार तक लगता है. टैक्सी बाकी खर्चे मिलाकर 30 हजार में श्रीलंका का ट्रिप पूरा कर सकते हैं.

 


 

भूटान (Bhutan)

सस्ते फॉरेन ट्रिप में भूटान का नाम भी आता है. यह छोटा और खूबसूरत देश है. यहां की वादियां और सुंदरता आपके ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देगा. भूटान का सबसे प्यारी सिटी पारो है. प्राचीन आर्किटेक्चर और हरे-भरे लैंडस्केप टूरिस्ट को अपनी तरह अट्रैक्ट करते हैं. ट्रेन और फ्लाइट से आप विदेश जा सकते हैं. कोलकाता से हासीमारा से ट्रेन लेकर आप ट्रिप की शुरुआत कर सकते हैं. वहां से जीप लेकर आप सीधे भूटान पहुंच सकते हैं. यहां रहना-खाना और घूमना सब 30,000 रुपए में हो जाएगा.

 

यहां बुक कर सकते हैं सस्ती फ्लाइट टिकट

म्यांमार (Myanmar)
भारत के बिल्कुल पड़ोस में बसा म्यांमार दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत देशों में आता है. यहां आप 30000 में बड़े आराम से घूम सकते हैं. इस देश में बागान, मंडाले, इनले और यांगून ऐसी जगहें हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए. सबसे बड़ी बात की अगर आप भारत के पूर्वी इलाके में हैं तो आप इन जगहों पर बाय रोड भी जा सकते हैं. जहां तक रही बात वीजा की तो भारतीय लोगों को म्यांमार में घूमने के लिए 24 घंटे के भीतर ई-वीजा मिल जाता है. इसके साथ ही इस देश में भारतीय लोगों को वीजा ऑन अराइवल की भी सुविधा दी जाती है.


डिस्क्लेमर: 'यह पेड आर्टिकल है. इसमें दी गई जानकारी और तथ्य पूरी तरह सही रखने का प्रयास किया गया है. हालांकि, किसी भी त्रुटि के लिए ABP नेटवर्क इसका उत्तरदायी नहीं है. पाठकों से अनुरोध है कि वह कोई भी चीज खरीदने से पहले उस सर्विस/प्रोडक्ट को एक बार पुन: जांच लें.'

 

यह भी पढ़ें