Europe Best Tourist Destinations: यूरोप बेहद ही खूबसूरत है. अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यूरोप (Europe) के कई देश आपकी इस ट्रिप को बेहद यादगार बना देंगे. इन देशों में आप कम बजट में एक्सप्लोर कर सकते हैं. अगर आपको बजट की चिंता है तो निश्चिंत हो जाइए क्योंकि यूरोप के कई देश इतने सस्ते हैं कि आप 4 से 5 दिन 1 लाख के बजट में ही घूम सकते हैं. आइए जानते हैं कि यूरोप के उन देशों के बारें में, जहां आप कम बजट में ही घूम सकते हैं..
बुल्गारिया (Bulgaria)
बुल्गारिया में पहाड़ों से लेकर समुद्री बीच देखने को मिल जाएंगे. साथ ही यहां प्रकृति के हर रंग देखने को मिल जाता है. बुल्गारिया बेहद खूबसूरत जगह और सस्ता देश है इसलिए आपको यहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. 1 लाख रुपये के अंदर आप बुल्गारिया की यात्रा कर सकते हैं.
रोमानिया (Romania)
रोमानिया के प्राकृतिक नजारे देखकर मन मोहित हो जाएगा. रोमानिया में रहना और घूमना काफी सस्ता और आसान है. फ्लाइट के टिकट के खर्च को अलग कर दें तो आप 50 हजार रुपये में भी रोमानिया की सैर कर सकते हैं. आपको इस देश में खूबसूरत लैंडस्केप देखने को मिल जाते हैं.
स्लोवाकिया (Slovakia)
स्लोवाकिया बेहद खूबसूरत और शानदार देश है. यहां आप अपने बजट 1 लाख रुपये में भी सैर कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये की यहां का ट्रांसपोर्टेशन काफी सस्ता है. साथ ही स्लोवाकिया में खाना और रहना भी सस्ते में हो जाता है. यहां 3500 से लेकर 4 हजार तक होटल मिल जाते हैं. इस देश में पुराने समय के कई महल और सुंदर पहाड़ है. जहां आप यूरोप की बर्फीली सुंदरता के नजारे भी देख सकते हैं.
हंगरी (Hungary)
हंगरी को यूरोप की प्राचीन वास्तुकला का खजाना माना जाता है. हंगरी के बुडापेस्ट में सेलिब्रिटीज भी घूमने के लिए आते हैं बुडापेस्ट में कई फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती है. हंगरी में 3 हजार से लेकर 4 हजार रुपये में होटल मिल जाएंगे जहां आप स्टे कर सकते हैं. साथ ही खाना भी बजट में खा सकते हैं. अगर आप लोकल ट्रांसपोर्ट से घूमेंगे तो खर्च कम होगा.
पुर्तगाल (Portugal)
पुर्तगाल यूरोप की सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है. पुर्तगाल के प्राकृतिक नजारे और प्राचीन वास्तुकला आपका दिन बना देगी, जो हमेशा याद रहेगी. पुर्तगाल बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के बावजूद काफी सस्ता है. यहां आपको 2 हजार रुपये के अंदर होटल भी मिला जाता है. यहां ट्रांसपोर्ट और खाना भी आपके बजट में ही है.
क्रोएशिया (Croatia)
क्रोएशिया को इसकी खूबसूरती की वजह से मैजिकल लैंड के नाम से जाना जाता है. क्रोएशिया में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह और बीच हैं. क्रोएशिया में 2-3 हजार रुपए में आसानी से होटल मिल जाता है. खाने और घूमने में भी कम खर्च होता है.
ये भी पढ़ें