Kashmir Trip : इन सर्दियों में कश्मीर की वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार आपका सफर यादगार बन जाएगा. कश्मीर (Kashmir) की चार जगहें 70 साल बाद टूरिस्ट के लिए खुलने जा रही हैं. इसलिए जल्दी से इन टूरिस्ट प्लेस की बुकिंग करा लें. बता दें कि 70 सालों बाद सरकार सोनमर्ग, करनाह और गुरेज जैसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस को खोलने का प्लान बना रही है. यहां पर सुकून के पल बिताने से लेकर एडवेंचर करने तक की जगहें मौजूद हैं.

 

70 साल बाद खुलेंगे ये टूरिस्ट प्लेस

बीते 70 सालों बाद, सरकार इस बार जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग, करनाह, और गुरेज जैसे खूबसूरत टूरिस्ट्स प्लेस को खोलने का प्लान बना रही है. यहां पर सुकून के पल बिताने से लेकर एडवेंचर करने तक की जगहें मौजूद हैं. इस तरह से इस बार आपकी जम्मू और कश्मीर की यात्रा पिछली बार से बेहतर होने की पूरी गारंटी है. नई जगहें, नए अनुभव, नए नज़ारें, घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को और क्या ही चाहिए.

 

हेलीकॉप्टर सेवा भी मिलेगी

एलओसी के पास होने की वजह से, बांदीपोरा, कुपवाड़ा में मौजूद गुरेज और करनाह वगैरह में हेलीकॉप्टर सेवा भी मिलेगी. ये जगहें टूरिस्ट्स को बेहद पसंदीदा रही हैं. तो इस बार आप हेलीकॉप्टर से भी वादियों के खूबसूरत नज़ारों को अपनी यादों और कैमरे में कैद कर सकते हैं.

 

पर्यटन उद्योग को मिलेगा लाभ

कश्मीर में टूरिस्ट्स के लिए नई जगहें खोलने के बाद, एक ओर जहां पर्यटन उद्योग को फायदा मिलेगा वहीं वहां के लोकल रोजगारों का भी फायदा मिलेगा. सरकार ने पर्यटन उद्योग को बढ़ाने की नज़र से भी इन जगहों पर इस बार टूरिस्ट्स के लिए खोलने का फैसला लिया है. हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम भी किए जा रहे हैं.

 

जम्मू-कश्मीर में ये जगहें भी घूम सकते हैं

जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत वादियों के दिलखुश नज़ारों का आनंद लेने के लिए आप युस्मार्ग, सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, गुरेज घाटी, किश्तवाड़ से लेकर श्रीनगर, पटनीटॉप, डोडा, सनासर, वैष्णो देवी वगैरह तक कहीं भी जाने का प्लान बना सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें