एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली से चेन्नई चले जाओ या फिर दुबई चले जाओ... बात एक ही है! किराया उतना ही लगता है...
भारत से दुबई जाना उतना सस्ता है, जितना दिल्ली से चेन्नई जाना. अगर आप ईद और गर्मी की छुट्टियां दुबई में प्लान कर रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है. आप सस्ते टिकट में दुबई की सैर कर सकते हैं.
Travel Tips : रमजान का पाक माह चल रहा है. 21 या 22 अप्रैल को ईद (Eid 2023) मनाया जाएगा. ऐसे में हर कोई अपनों के बीच यह फेस्टिवल मनाना चाहता है. यही कारण है कि इस वक्त दिल्ली से दुबई और दुबई से दिल्ली तक ट्रैवल करने वाली की संख्या काफी बढ़ गई है. अगर आप भी दिल्ली (Delhi) से दुबई (Dubai) जाना चाहते हैं तो यह काफी अच्छा मौका है, क्योंकि इस वक्त दिल्ली से चेन्नई चले जाओ या फिर दुबई..दोनों जगहों का किराया करीब-करीब उतना ही लग रहा है. मतलब दुबई जाने का खर्चा चेन्नई जाने के खर्चे के बराबर है.
दिल्ली से चेन्नई का किराया
अगर आप दिल्ली से चेन्नई जाना चाहते हैं और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना होता है. अगस्त, 2023 में जब हमने यहां से चेन्नई तक फर्स्ट एसी के किराए की जानकारी ली तो पता चला कि इसके लिए आपको 7,150 रुपए खर्च करना होगा. दिल्ली से चेन्नई से फर्स्ट एसी ट्रेन का टिकट 7,000 रुपए से थोड़ा सा ज्यादा है.
दिल्ली से दुबई फ्लाइट का टिकट
अब बात दिल्ली से दुबई जाने की तो बता दें कि 15 से 19 सितंबर, 2023 में दिल्ली से दुबई जाने के लिए आपको लगभग 8000 में किराया देना है जो दिल्ली से चेन्नई जाने के ट्रेन के किराए के बराबर है. दरअसल दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट वाया मुंबई होते हुए दुबई के रास अल खैमाह (Ras Al-Khaimah) शहर जाती है. कुल 8 घंटे 15 मिनट का सफर होता है. इसका किराया 8,836 रुपए आता है. यह सबसे सस्ता किराया है. मतलब करीब-करीब दिल्ली से चेन्नई जाने के बराबर ही दुबई जाने का किरया है.
दुबई घूम आइए
तो फिर देर किस बात की. फटाफट पैकिंग कर लीजिए और ईद के खास मौके या गर्मी की छुट्टियों में दुबई का ट्रिप बना लीजिए. क्योंकि अगर इस मौके को चूक गए तो फिर इतना सस्ता और अच्छा मौका फिर नहीं आने वाला है. फैमिली या फ्रेंड्स से बातें करें, प्लान बनाएं और निकल जाएं UAE टूर पर..वहां की खूबसूरती लुत्फ उठाने...
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement