Tips To Travel To Ladakh: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. हिल स्टेशन (Hill Station) पसंद करने वाले लोगों को लद्दाख बहुत पसंद आता है. यह बेहद खूबसूरत और प्रदूषण (Pollution Free) से दूर हिमालय की गोद में बसा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अलग होने के बाद से लद्दाख चर्चा का विषय बना हुआ है.


यह भारत का अहम टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourists Destination) है. यह चारों ओर से पहाड़ और बर्फ से ढका है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य मन मोह लेता है. अगर आप भी इस सर्दी के सीजन में इस खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन का मजा लेना चाहते हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें. हम आपको लद्दाख यात्रा (Ladakh Travel) के बारे में कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं. जानते हैं इस बारे में:



  1. अगर आप पहली बार लद्दाख घूमने जा रहे हैं तो वहां पहुंचते ही बाहर ना निकलें.

  2. ऊंचाई पर पहुंचकर कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. इस कारण Mountain Sickness है.

  3. वहां पहुंचकर एक दिन आराम करें. उसके बाद दूसरे दिन घूमने निकलें. अगर आपको सांस लेने में तकलीफ होती है तो अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाना ना भूलें.

  4. आप पहली बार लद्दाख जा रहे हैं तो आप वहां का लोकल फूड थुकपा और जौ से बनने वाली बीयर भी ट्राई ना करें. यह आपके पेट को खराब कर सकती हैं.

  5. अगर आप लद्दाख में बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो घूमने के लिए शेयर्ड टैक्सी कर सकते हैं. आपको किसी भी टैक्सी स्टैंड से सस्ते दाम पर टैक्सी ले सकते हैं. टैक्सियां आसपास घूमने के बेहद अच्छी मानी जाती हैं.

  6. लद्दाख का मौसम हर कुछ समय पर बदलता रहता है. यहां एक दम से सर्द हवाएं चलने लगती हैं. मौसम के अनुकूल शरीर करके ही बाहर निकलें.

  7. लद्दाख नो प्लास्टिक जोन है इसलिए यहां प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. इसके साथ ही अनावश्यक कूड़ा ना फेंकें.

  8. लद्दाख पहुंचने के बाद आप कहीं भी जाने से पहले वहां जाने और वापस आने के साधनों के बारे में जानकारी जरूर बटोर लें. ऐसा ना हो कि वहां पहुंचने के बाद आपको आने के साधनों के लिए बहुत से पैसे खर्च करने पड़ जाएं.

  9. जब आप किसी वेबसाइट की मदद से होटल की बुकिंग करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि उस होटल की रेटिंग अच्छी हो. इसके साथ ही होटल के Reviews भी ठीक से पढ़ लें.

  10. इसके साथ ही समय-समय पर होटलों द्वारा दिए गए ऑफर्स के बारे में भी जरूर पढ़ लें. इसके साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखें कि आपके होटल के चेक इन और चेक आउट का समय सही हो. वरना बेकार में ही आपको दो-तीन घंटों के लिए पूरे दिन के पैसे देने पड़ सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Relationship Tips: लंबी तलाश के बाद भी नहीं मिल रहा जीवन साथी? कहीं वजह ये तो नहीं


Ajwain Benefits: सर्दियों में अजवाइन का जरूर करें सेवन, मिलेंगे ये हेल्थ बेनिफिट्स