Shimla Tour In 200 Rupees : हिमालय की बेहद खूबसूरत वादियों में बसे शिमला (Shimla) को पहाड़ों की रानी नाम से भी जाना जाता है. ये देश की पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में भी शुमार है. यहां की वादियों का लुत्फ उठाने हर साल लाखों टूरिस्ट पहुंचते हैं. दिल्ली से शिमला की दूरी करीब 350 किलोमीटर है. हालांकि जब भी घूमने जाने का प्लान बनता है तो भारी भरकम टूर पैकेजेस पहले ही घूमने के एक्साइटमेंट का दम निकाल देते हैं. अगर हम कहें कि जेब में सिर्फ 200 रुपये रखकर आप दिल्ली से शिमला जा सकते हैं और वहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ़ उठा सकते हैं तो यकीनन आपके लिए भरोसा करना मुश्किल होगा. लेकिन यह बिल्कुल सच है कि दिल्ली से शिमला आप सिर्फ 200 रुपये में पहुंच सकते हैं. इस 200 रुपये के सफर में आपकी सवारी बनेगी टॉय ट्रेन, जिसमें बिताया एक-एक पल आपको प्रकृति की खूबसूरती के बेहद करीब ले जाएगा. तो चलिए आपकी क्यूरियोसिटी को और न बढ़ाते हुए आपको बताते हैं कि महज़ 200 रुपये में शिमला जाने का सीक्रेट.
दिल्ली से कालका का किराया
अगर आप दिल्ली (Delhi) से शिमला जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आप कालका तक के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. कालका से शिमला की दूरी करीब 87 किलोमीटर है. दिल्ली से कालका (Kalka) के लिए दिनभर में कई ट्रेनों चलती हैं जो अमूमन चार से पांच घंटे में पहुंचा देती हैं. हर ट्रेन का सामान्य किराया 115 से 130 रुपये है. आप चाहे तो कालका एक्सप्रेस सफर तय कर सकते अगर आप रिजर्वेशन कराकर कालका जाना चाहता हैं. तो ये सफर 50 से 80 रुपये तक महंगा हो सकता है. स्लीपर का रिजर्वेशन टिकट 190 से 220 रुपये तक है.
खूबसूरत वादियों से बीच टॉय ट्रेन से पहुंचें शिमला
खूबसूरत वादियों के बीच टॉय ट्रेन का सफर. जी हां, कालका से शिमला जाने के लिए टॉय ट्रेन सबसे अच्छा ऑप्शन है, जो चार से पांच घंटे में इस सफर को पूरा कर देती है. टॉय ट्रेन हरी भरी वादियों और खूबसूरत नजारों के बीच से घुमाते हुए आपको शिमला ले जाती है. यह ट्रेन खूबसूरत वादियों के एकदम बीच से होकर गुजरती है, जो आपको शिमला पहुंचने से पहले ही शिमला की खूबसूरती का एहसास करने के लिए काफी है. इतना ही नहीं रास्ते में हॉन्टेड टनल 33 से होकर भी टॉय ट्रेन गुजरती है. टॉय ट्रेन का सामान्य किराया सिर्फ 45 से 65 रुपये ही है.
सस्ते में शिमला की सैर
इस तरह बेहद कम खर्च में आप दिल्ली से शिमला पहुंच सकते हैं, जहां खूबसूरत पहाड़ियां, उससे गिरते झरने, हरे-भरे नजारे और प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां अपनी फैमिली, पार्टनर या फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. शिमला में स्टे करने, खाने और घूमने का खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं है. तो अब अगर आपका शिमला घूमने का मन करे और जेब में ज्यादा पैसे न हों तो बेफिक्र होकर सिर्फ ₹200 रखें और एडवेंचर के लिए निकल जाएं इस खूबसूरत दुनिया में.
यह भी पढ़ें