मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए हर साल दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. हालांकि, तमाम लोग ऐसे भी हैं, जो अब तक माता के दर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन वहां जाने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो यह स्पेशल रिपोर्ट आपके लिए ही बनाई गई है. इसमें हम आपको बताएंगे कि दिल्ली से वैष्णो देवी किन-किन तरीकों से जा सकते हैं. कौन-सा तरीका सस्ता है और कौन-सा ज्यादा आरामदायक. आइए आपको हर चीज डिटेल में समझाते हैं.


चार तरीकों से जा सकते हैं वैष्णो देवी


गौर करने वाली बात यह है कि अगर आप दिल्ली से वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आप इन चार तरीकों को यूज कर सकते हैं. आप दिल्ली से जम्मू की फ्लाइट ले सकते हैं. इसके बाद आप बस या लोकल टैक्सी से कटरा पहुंच सकते हैं. दूसरा ऑप्शन दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट का है, जिसमें आपको कटरा जाने के लिए लोकल टैक्सी या बस लेनी होगी. तीसरे विकल्प में बस मौजूद है, जो दिल्ली से सीधे कटरा तक की मिल जाती है. वहीं, चौथा ऑप्शन ट्रेन का है. दिल्ली से डायरेक्ट कटरा रेलवे स्टेशन के लिए कई ट्रेनें हैं.


जम्मू वाली फ्लाइट लेने पर कितना होगा खर्च?


अगर आप वैष्णो देवी जाने के लिए दिल्ली से जम्मू की फ्लाइट लेते हैं तो आपको करीब साढ़े चार हजार रुपये खर्च करने होंगे. इससे आप महज डेढ़ घंटे में जम्मू पहुंच जाएंगे, जहां से आपको कटरा के लिए बस या प्राइवेट टैक्सी लेनी होगी. बस के लिए आपको करीब 200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा और करीब दो घंटे में आप कटरा पहुंच जाएंगे. इस रूट से आपको करीब पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे और आप सिर्फ चार घंटे में कटरा तक पहुंच जाएंगे. आने-जाने का यही रूट अपनाते हैं और कटरा में भी भवन जाने के लिए हेलिकॉप्टर लेते हैं तो आप करीब 12 घंटे में यात्रा पूरी कर सकते हैं. हालांकि, इस पूरे सफर में आपको करीब 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.


श्रीनगर की फ्लाइट पकड़ें तो कितना खर्च?


अगर आप दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट लेते हैं तो आपको एक तरफ के लिए करीब साढ़े छह हजार रुपये खर्च करने होंगे. यह दूरी तो करीब डेढ़ घंटे में पूरी हो जाएगी, लेकिन श्रीनगर से कटरा जाने में कम से कम छह घंटे लगेंगे, क्योंकि दोनों के बीच की दूरी करीब 225 किलोमीटर है. इस हिसाब से इस रूट पर खर्च भी ज्यादा होगा और वक्त भी ज्यादा लगेगा.


बस से जाएंगे तो कितना किफायती?


अब सवाल उठता है कि अगर आप बस से दिल्ली-कटरा का सफर पूरा करना चाहते हैं तो कितना वक्त लगेगा और कितने रुपये खर्च करने होंगे? अगर आप दिल्ली से कटरा के लिए एसी बस बुक करते हैं तो सिटिंग का किराया 500 से 600 रुपये होगा. वहीं, एसी स्लीपर बस 1100 से 1500 के बीच मिल जाएगी. गौर करने वाली बात यह है कि बस करीब 14 घंटे में दिल्ली से कटरा का सफर तय कर लेती है. कटरा पहुंचने के बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से हेलिकॉप्टर, घोड़ा, पालकी या पैदल माता के दरबार तक पहुंच सकते हैं. इस बात पर भी ध्यान दीजिएगा कि पीक सीजन में बसों का किराया ज्यादा हो सकता है.


ट्रेन के सफर में कितने रुपये होंगे खर्च?


दिल्ली से कटरा जाने वालों के लिए ट्रेन के कई ऑप्शन मौजूद हैं. अगर आप वंदे भारत ट्रेन लेते हैं तो 1700 से 3100 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे और यह सफर करीब आठ घंटे में पूरा हो जाएगा. वहीं, नॉर्मल एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर का टिकट महज 400 रुपये में मिल जाएगा और यह ट्रेन भी करीब 11 घंटे में कटरा पहुंचा देगी. वहीं, थर्ड एसी का टिकट करीब 1100 रुपये में मिल जाएगा. अगर सहूलियत और खर्च के हिसाब से देखा जाए तो ट्रेन का सफर सबसे बेहतर है. हालांकि, ट्रिप जल्दी निपटाना चाहते हैं तो जम्मू की फ्लाइट पकड़ना सबसे बेहतर विकल्प है.


यह भी पढ़ें: गर्मी में होना है रिचार्ज तो जरूर घूमना ये हिल स्टेशन, कसम से नहीं सुने होंगे इनके नाम