Travel Tips: जिंदगी में एक बार जरूर घूमें दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भूलकर भी मिस मत करना वहां के ये ठिकाने
How to go Finland: खुश रहने के लिए हर कोई छुट्टियों का प्लान बनाता है तो क्यों न दुनिया के सबसे खुशहाल देश जाने का प्लान बनाया जाए.
![Travel Tips: जिंदगी में एक बार जरूर घूमें दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भूलकर भी मिस मत करना वहां के ये ठिकाने Travel Tips how to go world happiest country finland know travel destination in hindi Travel Tips: जिंदगी में एक बार जरूर घूमें दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भूलकर भी मिस मत करना वहां के ये ठिकाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/c983d641ce5d3a987868f9a12958c4791718891613479247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल लाइफस्टाइल इतनी हेक्टिक हो चुकी है कि हर कोई थोड़ा-सा भी वक्त मिलते ही सुकून और खुशी के पल ढूंढने के लिए ट्रैवल डेस्टिनेशंस की तरफ निकल लेता है. ऐसे में अगर आप खुश होने के लिए घूमने जा रहे हैं तो आपको जिंदगी में एक बार दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड की सैर जरूर करनी चाहिए. अगर आपने फिनलैंड जाने का प्लान बना लिया है तो आपको वहां के ऐसे ठिकानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में कई साल से फिनलैंड टॉप पर बना हुआ है. साल 2024 के हैप्पीनेस इंडेक्स में भी फिनलैंड ने अपना जलवा कायम रखा है.
बेहद खूबसूरत है हेलसिंकी
फिनलैंड जा रहे हैं और हेलसिंकी नहीं घूमा तो अपना ट्रिप बेकार ही समझिए. फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी बेहद खूबसूरत है. इसके अलावा यहां कई म्यूजियम इतने ज्यादा आकर्षक हैं कि टूरिस्ट्स का दिल जीत लेते हैं. इनमें भी फिनलैंड नेशनल म्यूजियम तो सबसे ज्यादा खास है, क्योंकि यह फिनिश सरजमीं के इतिहास से रूबरू कराता है. साथ ही, फिनलैंड में मौजूद तीन मशहूर चर्च लूथरन कैथेड्रल, द उसपेन्स्की कैथेड्रल और चर्च इन द रॉक भी जरूर घूमने चाहिए.
तुर्कू का तो कहना ही क्या
एक जमाने में साउथ फिनलैंड की राजधानी रहा तुर्कू अब यह खिताब तो गंवा चुका है, लेकिन खूबसूरती के मामले में इसका जलवा आज भी कायम है. ऑरा नदी के मुहाने पर बसा यह शहर फैमिली ट्रिप के लिए सबसे बेहतरीन पॉइंट्स में से एक है. इस शहर में तमाम दिलकश ठिकाने हैं, जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर खींचते हैं. इनमें ट्रेंडिंग शॉपिंग पॉइंट्स से लेकर आलीशान स्वीडिश थिएटर, नदी किनारे बने शानदार रेस्तरां शामिल हैं. वहीं, खूबसूरत चर्च और सजे-धजे बाजार तो अपनेआप में खास हैं.
शांत ठिकाना चाहिए तो लेवी चले जाइए
नेचर लवर हैं तो फिनलैंड का लेवी आपके लिए शानदार ठिकाना साबित हो सकता है. बर्फ से ढंका यह शहर इतना खूबसूरत है कि जिंदगी में एक बार इसका दीदार जरूर करना चाहिए. दरअसल, यह शहर नॉर्थ आर्कटिक सर्कल से करीब 170 किलोमीटर दूर स्थित है, जिसके चलते यहां हमेशा बर्फ पड़ती है और तापमान जीरो डिग्री से नीचे ही रहता है. ऐसे में स्कीइंग और हाइकिंग करने वालों के लिए तो यह जगह जन्नत से कम नहीं है.
दिल जीत लेता है टैम्पेरे
फिनलैंड की सबसे खूबसूरत जगहों की बात हो और टैम्पेरे शहर का नाम न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. यह शहर पहाजार्वी और नासिजार्वी नाम की दो नर्दियों के बीच बसा है. यह इतना ज्यादा खूबसूरत है कि इसका दीदार करने के लिए टूरिस्ट्स दूर-दूर से आते हैं.
यह भी पढ़ें: जिंदगी में जरूर घूमना ये जगहें, याद आ जाएंगी परियों की कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)