Travel Tips: महज कुछ दिनों बाद क्रिसमस और फिर नया साल सेलिब्रेट किया जाएगा. इस मौके पर लोग अपने बिजी शेड्यूल से छुट्टियां लेकर कुछ दिन एंजॉय करने के लिए शहर से बाहर निकलते हैं. घूमना भी शरीर के स्वस्थ रहने में एक अहम योगदान निभाता है. घूमने से व्यक्ति तनावमुक्त और नई ऊर्जा के साथ काम पर लौटता है. अगर आप भी इस मौसम या नए साल पर परिवार के साथ घूमने निकल रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें.
यात्रा की प्लानिंग और फिर प्लानिंग को एग्जीक्यूट करना मुश्किल काम है. विशेषकर अगर आप किसी नई जगह जा रहे हैं तो फिर ये और भी मुश्किल हो जाता है. लास्ट मिनट में होने वाली हबड-तबड़ से बचने और शांतिपूर्ण मन से यात्रा करने के लिए जरूरी है कि आप इन पांच बातों का ध्यान रखें.
टिकट को करें प्री बुक
यात्रा करते समय एक बड़ी चिंता इस बात की रहती है कि आने-जाने का टिकट समय पर किया गया है या नहीं. टिकट के साथ-साथ पिकअप और ड्रॉप ऑफ के बारे में पहले से प्लानिंग की गई है या नहीं. अगर लास्ट मोमेंट पर आप ये सभी चीजें करते हैं तो इससे आपका मूड खराब होता है और आप तनाव में आ जाते हैं. इसलिए आप समय रहते टिकट और अन्य सभी जरुरी चीजों की बुकिंग पहले से कर लें.
दवाइयां साथ रखें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी है तो उससे संबंधित सभी दवाइयां पहले से रख लें. अगर किसी नई जगह जाने पर आपात चिकित्सा स्थिति आ जाती है तो आपके पास आकस्मिकता को कवर करने के लिए प्राथमिक उपचार के लिए कुछ दवाइयां होनी चाहिए. विशेषकर अगर आप बच्चों के साथ ट्रेवल कर रहे है तो तो कुछ जरुरी दवाइयां अपने साथ रखें. बच्चों को दूसरी जगह जाने से सर्दी-जुकाम एकदम होते हैं. इससे बचने के लिए आप जरूरी दवाइयां अपने साथ रखें.
सही जानकारी इकट्ठा करें
अगर आप यात्रा करने किसी नई जगह पर जा रहे हैं या आप पहले भी उस जगह यात्रा कर चुके हैं तो वहां के मौसम, सड़क की स्थिति, टैक्सी परिवहन, भोजन की उपलब्धता आदि की जानकारी पहले हासिल कर लें. अगर आप पहले से ये सब प्लान करके चलेंगे तो आपको अंत समय पर कोई परेशानी नहीं होगी. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जानकारी वेरीफाइड सोर्सेस से पता करें.
सामान और कीमती दस्तावेजों की सुरक्षा
यात्रा करते वक्त आप ये बात गौर करते होंगे कि अधिकांश यात्रियों के पास एक जैसे ही बैग, सूटकेस आदि होते हैं. इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है और कई बार सामान की अदला-बदली भी हो जाती है. इससे बचने के लिए आप अपने बैग पर एक टैग और उसमें अपना नाम जोड़ सकते हैं, जो आपको काफी मदद करेगा. विशेषकर अगर आप एयरलाइंस से ट्रैवल करते है तो ये मददगार साबित होगा. दूसरी तरफ, महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए एक दूसरा पाउच चुने और परिवार या अपना सारा सामान उसी में रखें. कोशिश करें कि ये बैग हमेशा आपके आंखों के सामने रहे.
टूर ऑपरेटर या होटलों से यात्रा सहायता के लिए पूछें
अगर आप किसी नए शहर में जा रहे हैं तो टूर ऑपरेटर या होटलों से शहर के बारे में गाइडेंस ले सकते हैं. इससे आपको ये फायदा होगा कि नई जगह आप किसी भी तरह के फ्रॉड से बच जाएंगे. हर शहर की अपनी टैक्सी सेवाएं या अलग मोबाइल ऐप भी है. अगर आप टूर ऑपरेटर या होटलों से सहायता लेते हैं तो आपको सटीक और वेरीफाइड जानकारी मिलेगी जो आपके ट्रेवल को और सुगम बनाएगी.
बदलती टेक्नोलॉजी के साथ इन दिनों कई मोबाइल ऐप भी हैं जो आपको रियल टाइम हर शहर की अपडेट और वहां से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और आपात सेवाओं के बारे में बताते हैं. आप इन्हें भी गूगल पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Winter Bath Tips: सर्दी में ठंडे पानी से नहाना आपकी त्वचा और बालों के लिए हैं फायदेमंद ! आज जान लें सच