एक्सप्लोरर
Advertisement
विदेश जाकर भी नहीं सताएगी घर की याद, अपने फॉरेन ट्रिप में शामिल कर लें इन देशों का नाम
विदेश में जाकर घर जैसा माहौल और खाना चाहते हैं तो आपको कुछ देशों की सैर करनी चाहिए. फॉरेन ट्रिप में अमेरिका से लेकर सिंगापुर तक नाम शामिल कर सकते हैं.
Foriegn Trip : विदेश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां भारत की देसी खूश्बू मिल जाती है. अगर आप फॉरेन ट्रिप पर जाना चाह रहे हैं और चाहते हैं कि वहां भी आपको देसी फील मिले तो आप कुछ देशों को अपनी ट्रिप में शामिल कर सकते हैं. यहां आपको देसी तड़का, देसी स्वाद और देसी रहन-सहन ही नहीं पूरा का पूरा कल्चर ही भारत का मिल जाएगा. बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी यहां आपको वैसा ही फील करवाएंगे, जैसे कि आप अपने घर में ही हैं. तो आइए जानते हैं उन देशों के बारें में जहां पूरा का पूरा देसी फील आता है.
मॉरीशस (Mauritius)
सबसे खूबसूरत देशों की लिस्ट में पहला नाम मॉरीशस का है. यहां की हरियाली, झील, बीच हर किसी को आकर्षित करते हैं. यहां करीब 70 प्रतिशत भारतीय रहते हैं. अगर आप विदेश में भी देसी एक्सपीरियंस चाहते हैं तो मॉरीशस की ट्रिप सबसे खास हो सकता है.
अमेरिका (America)
हर भारतीय का सपना अमेरिका जाने का रहता है. हालांकि, कुछ सिर्फ इसलिए वहां नहीं जाना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि यूएस में पूरी तरह फॉरेन कल्चर है लेकिन ऐसा नहीं है. अमेरिका में भी कई जगह बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मिल जाते हैं. जिनके साथ रहकर आपको अपने देश की याद तो नहीं ही सताएगी.
यूनाइटेड किंगडम (UK)
यहां भी जाना हर भारतीय का सपना होता है. इंग्लैंड में प्रवासी भारतीयों की बड़ी आबादी बसती है. यहां आपको खाने में इंडियन फूड का टेस्ट मिल जाएगा. यहां कई भारतीय धार्मिक स्थल भी है. लंदन में ‘वेम्बली और साउथॉल’ नाम की जगह को लिटिल इंडिया नाम से जाना जाता है. लंदन का ट्रिप भी आप प्लान कर सकते हैं.
कनाडा (Canada)
विदेश में देसी फील करवाने में कनाडा भी काफी बेहतरीन है. यह भारतीयों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां करीब 1.68 मिलियन इंडियंस रहते हैं. इस देश का कल्चर आपको भारत जैसा ही लगेगा और आपका मन यहां आसानी से लग जाएगा.
सिंगापुर (Singapore)
इस लिस्ट में अगला नाम सिंगापुर का है. यहां जाकर आपको एकदम भारत जैसा फील होता है. इस देश में कई इंडियन कुजिन के रेस्त्रां हैं. करीब 6.5 लाख भारतीय इस देश में रहते हैं. सिंगापुर में शॉपिंग मॉल से लेकर धार्मिक जगहों में जाकर आपको अपने देश जैसा ही फील जाएगा.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion