Travel News: आपने अब तक कई जगहों का सफर किया होगा. कई बड़े शहर गए होंगे. कई टूरिस्ट प्लेस (tourists places ) को एक्सप्लोर किया होगा. क्या आपने ये नोटिस किया है कि इनमें से अक्सर जगहों पर आपको मॉल रोड जैसी कोई जगह मिली होगी. कई शहरों में यह मॉल रोड बनाया गया है.भारत में हिल स्टेशन हो या कोई बड़ा शहर..हर जगह मॉल रोड मिल ही जाता है. यह शॉपिंग, स्ट्रीट फूड से लेकर किसी न किसी स्पेशल वजह से फेमस रहती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि ये मॉल रोड क्यों बनाए गए थे?भारत में सबसे ज़्यादा फ़ेमस मॉल रोड किन जगहों पर हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं..

 

मॉल रोड का इतिहास

 

भारत में मॉल रोड बनाने की शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी है. ज़्यादातर मॉल रोड को अंग्रेजों ने बनाना शुरू किया, लेकिन 18वीं शताब्दी के आस-पास मॉल रोड का इस्तेमाल सेना के रुकने की जगह के तौर पर किया जाने लगा. फ़िलहाल, अब भारत में हर जगह की मॉल रोड को करीब-करीब सैर करने की जगह के तौर पर माना जाता है. अंग्रेजों के दौर में ये सैनिकों के ठहरने की जगह हुआ करती थी.

 

भारत का सबसे खास मॉल रोड

 

भारत में मॉल रोड को एक ऐसी जगह माना जाता है, जहां लोग शॉपिंग करने, वहां के लोकल फ़ूड को टेस्ट करने के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी के लिए जाते हैं. शिमला एक बेहद फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां जाने वाला करीब-करीब हर टूरिस्ट मॉल रोड ज़रूर घूमने जाते है. यहां कई ऐतिहासिक इमारतें भी मौजूद हैं, जो अंग्रेजों के दौर में बनी थीं.

 

ये मॉल रोड भी फेमस

 

इसके अलावा, मसूरी की मॉल रोड के इलाके में भी अंग्रेजों के शासन की झलक दिख जाती है. मसूरी का मॉल रोड यहां जाने वाले टूरिस्ट को बहुत पसंद भी आता है. आसपास के इलाकों से तो लोग अपनी वीकेंड या छुट्टियां मनाने अक्सर यहां आ जाते हैं. इसके साथ ही, दार्जिलिंग का मॉल रोड भी टूरिस्ट्स की पसंदीदा जगह के तौर पर मानी जाती है. यहां के मॉल रोड को चौरास्ता के नाम से भी जाना जाता है.