IRCTC Tamilnadu Tour Package : तमिलनाडु की खूबसूरती को नजदीक से देखना चाहते हैं तो सैर का प्लान बना सकते हैं. गर्मी की छुट्टियां अगर आप फैमिली, फ्रेंड्स या गर्लफ्रेंड के साथ कहीं बिताने की सोच रहे हैं तो तमिलनाडु (Tamilnadu) सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. इस बार तमिलनाडू का टूर भी काफी किफायती मिल रहा है. IRCTC आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. इसका नाम IRCTC चेन्नई, ऊटी, मुदुमलाई हॉलिडे टूर पैकेज है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स...
कितने दिन का टूर, क्या-क्या सुविधाएं
IRCTC सिर्प 7,900 रुपए के टूर पैकेज में आप ऊटी, मुदुमलाई, कन्नूर जैसे हिल स्टेशंस घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज में ट्रेन टिकट की बुकिंग, स्टे करने के लिए होटल, खाना-पीना और घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा दी जाएगी. इस टूर पैकेज में आपको 5 दिन और 4 रात तक घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं.
कब से टूर पैकेज की शुरुआत
IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत 6 अप्रैल, 2023 से होने जा रही है. आपका सफर ट्रेन और कार से पूरा होगा. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से आपको नीलगिरी एक्सप्रेस की स्लीपर और 3 AC कोच से ले जाया जाएगा. मेट्टूपालयम पहुंचने के बाद कार से ऊटी ले जाया जाएगा. पूरा दिन ऊटी घूमने के बाद आपको लंच-डिनर कराया जाएगा. इसके बाद ऊटी, मुदुमलाई और उसके आस पास के नदी, पहाड़, झरने, शूटिंग लोकेशंस, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, एलीफेंट कैंप, जंगल राइड का मौका मिलेगा.
कितने में हो जाएगी बुकिंग
अगर आप अकेले इस टूर पर निकल रहे हैं तो आपको 20,750 रुपए खर्च करना पड़ेगा। डबल शेयरिंग की बात करें तो इसकी कीमत 10,860 रुपए होगी. अगर आप तीन लोग के साथ जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति कीमत 8,300 रुपए खर्च करने होंगे. अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो बेड सहित कीमत 4,550 रुपए होगा. वहीं बिना बेड के आपको 3,700 रुपए खर्च करने होंगे.
कार की सुविधा का खर्च
अगर आप इस टूर पर कार की बुकिंग करना चाहते हैं तो इन कीमतों में बदलाव हो सकता है. Innova बुक करने पर 4-6 लोग होने चाहिए. तब प्रति व्यक्ति का खर्च इस तरह होगा..
तीन यात्री - 7,900 रुपए
बच्चे बेड के साथ - 6,400 रुपए
बच्चे बिना बेड के - 5,550 रुपए
यह भी पढ़ें