IRCTC Dubai Tour Package: दुबई घूमने का प्लान है तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज (IRCTC Dubai Tour Package) लेकर आया है. इस पैकेज में आप कम बजट में दुबई घूम सकते हैं. आईआरसीटीसी इस पैकेज के साथ रहने-खाने की फैसिलिटी भी दे रहा है. 23 मार्च से शुरू होने जा रहे इस टूर पैकेज की बुकिंग शुरू हो गई है. आइए जानते हैं इस पैकेज की पूरी जानकारी..इस पैकेज में आपको कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी.

 

दुबई टूर पैकेज की फुल डिटेल्स

 

पैकेज - Dazzling Dubai Ex Delhi

पैकेज की अवधि - 5 रात, 6 दिन

ट्रैवल मोड - फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड - दुबई और अबू धाबी

पैकेज की शुरुआत - 23 मार्च, 2023

 

टूर पैकेज के साथ फैसिलिटी

रुकने के लिए होटल और खाने की सुविधा

दुबई घुमाने के लिए टूरिस्ट गाइड

 

टूर पैकेज का बजट

1. सोलो ट्रिप करना चाहते हैं तो कुल पैकेज का बजट 99,000 रुपए है.

2. दो लोगों के साथ दुबई ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो यह खर्च 81900 रुपए प्रति व्यक्ति होगा.

3. अगर आप तीन लोगों के साथ दुबई ट्रिप पर जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 81,900 रुपए का भुगतान करना होगा.

4. अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो उसका अलग से पैसा लगेगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 81,500 रुपए देना होगा और अगर बेड नहीं लेते हैं तो यह शुल्क 70,500 रुपए होगा. वहीं, अगर आपके साथ 2 से 4 साल का बच्चा है तो उसके लिए बिना बेड 24,800 रुपए खर्च करना पड़ेगा.

 

इस तरह करें बुकिंग

दुबई टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. आप चाहें तो आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, लोकल ऑफिस से भी जाकर बुकिंग करवा सकते हैं. अगर इस पैकेज को लेकर किसी तरह का सवाल आपके मन में है तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें