IRCTC Goa Tour Package : गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपना सामान पैक कर लें. क्योंकि IRCTC आपके लिए मौज-मस्तीवाला टूर पैकेज (IRCTC Goa Tour Package) लेकर आया है. दोस्तों या पार्टनर के साथ सस्ते में आप 3 रात और 4 दिन तक समुद्र की लहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यह ट्रिप काफी सस्ता होगा. फ्लाइट का खर्च भी इसी पैकेज में शामिल होगा. होटल से लेकर ब्रेकफास्ट और डिनर इस पैकेज में आपको मिलेगा. आइए जानते हैं गोवा टूर पैकेज की फुल डिटेल्स...

 

IRCTC का गोवा ट्रिप कब से शुरू होगा

IRCTC के गोवा टूर पैकेज की शुरुआत अक्टूबर 2023 में होगी. 6-9 अक्टूबर तक आपको गोवा में समुद्र किनारे खूबसूरत टूर कराया जाएगा. इस टूर पैकेज में 3 रात और 4 दिन शामिल है. टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से फ्लाइट से शुरू होगी और गोवा तक रहेगी. आपके लिए 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था रहेगी. गोवा में घुमने के लिए आपको एक गाड़ी भी दी जाएगी.

 

गोवा में कहां-कहां घूमने का मौका

इस टूर पैकेज में गोवा में मंगूशी मंदिर, अंजुना बीच, अगुआडा किला, बेंज सेलिब्रिटी मोम म्यूजियम, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैंडोलिम बीच और स्नो पार्क जाने का मौका मिलेगा.

 

IRCTC के गोवा टूर पैकेज का खर्च

अगर आप तीन लोगों के साथ ट्रिप पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति का खर्च 30,800 रुपए आएगा. दो लोग एक साथ ट्रिप पर जाते हैं तो ठहरने की कीमत 31,200 रुपए प्रति व्यक्ति होगी. जबकि अगर आप अकेले ट्रिप पर जाते हैं तो पैकेज 37,700 रुपए में पड़ेगा. पैरेंट्स और बच्चों के साथ रहना चाहते हैं तो उसकी कीमत 27,350 रुपए होगी. बिना बेड यह किराया 26,950 रुपए प्रति व्यक्ति है.

 

गोवा टूर पैकेज की बुकिंग

IRCTC गोवा टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो लखनऊ के गोमती नगर में पर्यटन भवन से कर सकते हैं. कानपुर में मौजूद IRCTC कार्यालय से पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. ऑनलाइन टूर पैकेज बुक करने के लिए IRCTC की ऑफिशियल बेवसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें