एक्सप्लोरर
Advertisement
IRCTC लाया है Andaman का धमाकेदार टूर पैकेज, तो देर कैसी, होली पर पार्टनर के साथ करें इस खूबसूरत Island की सैर वो भी आपने बजट में
Tour Package:होली पर अंडमान की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है. 6 रात और 7 दिन के इस टूर पैकेज में आपको बरतांग, हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर घूमने का मौका मिलेगा.
Holi Tour Packages: 8 मार्च को रंगो का त्योहार होली (Holi 2023) मनाया जाएगा. यह फेस्टिवल भरपूर छुट्टियां और मस्ती का दौर लेकर आता है. ऐसे में अगर आप गर्लफ्रेंड, वाइफ या फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह गोल्डन चांस जैसा है. IRCTC आपके लिए होली टूर पैकेज (Holi Tour Packages) लेकर आया है, जिसमें आपको अंडमान घूमने का मौका मिलेगा. 'Romantic Andaman Holidays Gold' नाम के इस पैकेज में आप अपने पार्टनर के साथ हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर का लुत्फ उठा सकते हैं.
Romantic Andaman Holidays Gold
IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत 4 मार्च को पोर्ट ब्लेयर से होगी. इस पैकेज में घूमने के साथ आप ब्रेकफास्ट और डिनर का लुत्फ उठा सकेंगे. इसमें आपको डबल और ट्रिपल शेयरिंग बेसिस एसी होटल मिल रहा है. पोर्ट ब्लेयर में टीएसजी ग्रैंड होटल या फिर उसी तरह के डीलक्स होटल में ठहर सकेंगे. हैवलॉक में टीएसजी ब्लू या उसी तरह का डीलक्स होटल और नील में टीएसजी ऑरा या उसी तरह के डीलक्स होटल में रहने की सुविधा मिलेगी.
होली टूर पैकेज की डिटेल्स
टूर की शुरुआत - 4 मार्च, 2023
टूर पैकेज - 6 रात और 7 दिन का टूर पैकेज
सुविधाएं - 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर
डेस्टिनेशंस - बरतांग, हैवलॉक, नील, पोर्ट ब्लेयर
IRCTC टूर पैकेज का खर्च
सिंगल - 56,600 रुपए
डबल शेयरिंग - 36,700 रुपए प्रति टूरिस्ट
ट्रिपल शेयरिंग - 32,100 रुपए प्रति टूरिस्ट
5 - 11 साल बच्चा - 18,400 रुपए बेड के साथ
5 - 11 साल बच्चा - 14,300 रुपए बिना बेड
ग्रुप में जाने का खर्च और बुकिंग
अगर आप किसी ग्रुप में घूमने जाना चाहते हैं और इस टूर पैकेज की बुकिंग करते हैं तो आपको काफी फायदा होगा. क्योंकि अगर आपके ग्रुप में 4 मेंबर हैं तो प्रति मेंबर 37,000 रुपए खर्च होगा. वहीं, अगर ग्रुप में 6 सदस्य हैं तो प्रति व्यक्ति का खर्च 35,300 रुपए आएगा. IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion