Travel Tips: चिलचिलाती गर्मी में IRCTC महसूस कराएगा सुहानी शाम, साथ में फ्री मिलेगा खाना-पीना और रहना
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज में आपका आना-जाना, खाना-पीना और रहना सबकुछ रहेगा. इसके लिए आपको एक्स्ट्रा एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा.
गर्मी से ऊब चुके हैं और सुहानी शाम का मजा लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी यह खास पैकेज सिर्फ आपके लिए ही लाया है. इसमें आपको बस पैकेज बुक करना होगा, जिसमें आपका आना-जाना, खाना-पीना और रहना सबकुछ मिलेगा. इसके लिए आपको एक्स्ट्रा एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा. आइए आपको आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज से रूबरू कराते हैं.
हैदराबाद का है यह खास पैकेज
बता दें कि आईआरसीटीसी हैदराबाद के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इसमें टूरिस्ट्स को हैदराबाद के साथ श्रीशैलम और रामोजी फिल्म सिटी घूमने का मौका मिलेगा. ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी, जिसके बाद रामोजी फिल्म सिटी घुमाई जाएगी. रामोजी फिल्म सिटी के बाद टूरिस्ट्स श्रीशैलम जाएंग और ट्रिप हैदराबाद में ही खत्म हो जाएगा.
ट्रेन से कराई जाएगी यह ट्रिप
जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी यह ट्रिप ट्रेन और बस से पूरी कराएगा. इसके लिए टूरिस्ट्स को राजकोट रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन मिलेगी, जो 22 अगस्त 2024 को सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी, जो 23 अगस्त को सुबह साढ़े सात बजे हैदराबाद पहुंचेगी. बता दें कि इस ट्रेन में आप राजकोट के अलावा वांकानेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नाडियाड जंक्शन, आणंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, अंकलेश्वर जंक्शन, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण जंक्शन, लोनावला, पुणे जंक्शन और दौंड जंक्शन रेलवे स्टेशन से भी बैठ सकते हैं.
कब से कब तक रहेगा ट्रिप?
5 रात और 6 दिन के इस ट्रिप की शुरुआत 22 अगस्त को राजकोट स्टेशन से होगी. आखिर में सभी टूरिस्ट्स को राजकोट स्टेशन पर ही ड्रॉप किया जाएगा. अगर कोई टूरिस्ट रास्ते में आने वाले ट्रेन के स्टॉपेज पर उतरना चाहता है तो यह भी ऑप्शन मौजूद रहेगा. यह ट्रेन 27 अगस्त को दोपहर 3:10 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और 28 अगस्त को शाम 5:50 बजे राजकोट पहुंच जाएगी.
कितना है इस पैकेज का किराया?
बता दें कि ट्रेन का यह पूरा सफर थर्ड एसी के कोच में कराया जाएगा. इसके लिए अगर कोई शख्स सिर्फ अपने लिए बुकिंग कराना चाहता है तो उसे 34900 रुपये देने होंगे. वहीं, डबल शेयरिंग के लिए किराया 28500 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 28300 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा. अगर आपके साथ कोई बच्चा टूर पर जा रहा है और आपको उसके लिए बेड की जरूरत है तो 25400 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा. गौर करने वाली बात यह है कि पैकेज में ट्रेन-बस के किराए के साथ-साथ खाना-पीना, रहना और इंश्योरेंस सब कुछ शामिल है.
यह भी पढ़ें: इस वीकएंड कतई कम नहीं होगी मस्ती, इन शहरों में रहने वालों के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट