एक्सप्लोरर
Advertisement
Travel Tips: सर्दी में राजस्थान घूमने का है मन? IRCTC दे रहा 8 दिन का सस्ता पैकेज, कई शहर होंगे कवर
IRCTC Tour : इन सर्दियों को बनाना है खास और घूमने का है प्लान तो IRCTC आपके लिए लेकर आया है बेहतरीन टूर पैकेज. कम बजट में आप राजस्थान की कई खूबसूरत जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं.
IRCTC Tour Package : सर्दियां शुरू हो गई हैं. छुट्टियां भी आने वाली हैं. ऐसे में अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान (Rajasthan) सबसे बेस्ट हो सकता है. कम बजट में IRCTC आपके लिए लेकर आया हो शानदार टूर पैकेज (IRCTC Tour Package). इस पैकेज के जरिए फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आप अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में.
IRCTC का टूर पैकेज
IRCTC की तरफ से राजस्थान के कई शहरों में घूमने का मौका दे रहे इस टूर पैकेज का असल नाम 'रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई' है. हाल में शुरू किए गए 'देखो अपना देश' कार्यक्रम के तहत, घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए इस शानदार टूर पैकेज को लाया गया है. इस टूर पैकेज में आपको कुल 8 दिन और 9 रातें बिताने का मौका मिलेगा.
टूर पैकेज में ये जगहें शामिल
IRCTC के इस खास टूर पैकेज में राजस्थान के कई शहरों की खास जगहों को दिखाया जाएगा. रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज के ज़रिए लोगों को गुलाबी शहर यानी कि जयपुर का आमेर किला, बिड़ला मंदिर, जयगढ़ किला, और जलमहल दिखाने के बाद जैसलमेर का जैसलमेर किला, गडीसर झील, और पटवों की हवेली और युद्ध संग्रहालय दिखाया जाएगा. इसके बाद झीलों की नगरी यानी उदयपुर, जोधपुर, और बीकानेर जैसे शहरों की कई जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा.
ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज में फ्लाइट से जाने की सुविधा भी दी गई है. पूरे सफर के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और फिर डिनर भी मिलेगा. साथ ही, अलग-अलग शहरों के सबसे बेहतरीन होटलों में ठहराया जाएगा, जिसके बाद शहरों के अंदर घूमने के लिए लोकल बस भी मिलेगी.
कम है बजट, बेहतर है प्लान
रॉयल राजस्थान एक्स-मुंबई टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के लिए 57,100 रुपए लगेंगे. अगर 2 लोगों को जाना है तो उन्हें 43,400 रुपए देने होंगे. अगर 3 लोग एक साथ पैकेज लेते हैं तो उन्हें 40,700 रुपए देंगे पड़ेंगे. मुंबई से राजस्थान के लिए फ्लाइट 19 नवंबर को मिलेगी.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
अगर किसी को इस टूर पैकेज के बारे में कोई जानकारी चाहिए, तो 8287931660, 9321901804, और 9321901803 नंबरों पर कॉल करके ज्यादा जानकारी पाई जा सकती है. इसके अलावा, airtourwz@irctc.com पर मेल करके भी संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion