IRCTC Tour Package : घूमने के लिए सर्दियों का मौसम अच्छा माना जाता है. इस मौसम में कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन बेहद खूबसूरत हो जाते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) भी समय-समय पर टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आता है. इस सर्दियों में भी आईआरसीटीसी बेहद सस्ता टूर प्लान लेकर आया है. जिसकी बुकिंग कर बेहद कम पैसे में महाराष्ट्र के धार्मिक स्थल घूमने का शानदार मौका है. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स...
IRCTC का टूर पैकेज
आईआरसीटीसी महाराष्ट्र के शिर्डी, त्र्यम्बकेश्वर और नासिस घूमने के लिए बेहद सस्ता पैकेज लेकर आया है. सिर्फ, 5230 रुपए में चार दिन और तीन रात घूमने का मौका है. इसका मतलब हर दिन सिर्फ 1307 रुपए खर्च कर आप घूम सकते हैं. इस टूर की शुरुआत बेंगलुरू से होगी और शिर्डी तक रहेगी. आप हर दिन के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं. 16 दिसंबर से टूर की बुकिंग शुरू हो गई है.
IRCTC के टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं
इस पैकेज में रहना, खाना, ट्रेन का सफर और लोकल ट्रांसपोर्ट के साथ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी. स्लीपर और एसी क्लास के लिए आप बुकिंग कर सकते हैं. एसी से सफर करने का चार्ज 7,690 रुपए है. इस पैकेज में होटल के एक कमरे में तीन लोग रूकेंगे. अगर कोई यात्री दो लोगों के साथ एक कमरे में रुकना चाहता है तो उसे 8,090 रुपए और अकेले रुकने के लिए 10,350 रुपए देने होंगे. वहीं, अगर स्लीपर क्लास की बुकिंग कर होटल में अकेले रुकना चाहते हैं तो आपको 7,890 रुपए और होटल के एक कमरे में दो लोगों के स्टे करने के लिए 5,630 रुपए चुकाने पड़ेंगे.
वैष्णो देवी टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का इसी तरह का वैष्णो देवी धाम का पैकेज भी है, जहां वंदेभारत से यात्रियों को ले जाया जाएगा. एक रात और दो दिन के इस टूर पैकेज का चार्ज 7,290 रुपए प्रति व्यक्ति है. दिल्ली से कटरा तक का सफर ट्रेन से कराया जाएगा. मंगलवार के अलावा इस पैकेज की किसी दिन बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें