Blue World Park Kanpur : आपको पेरिस घूमने जाने का मन है, लेकिन बजट कम है...अगर हां तो आप यूपी के कानपुर (Kanpur) आ सकते हैं. आप सोच रहे होंगे ये कैसी बात हुई? दरअसल, कानपुर में एक ऐसी जगह है जो बिल्कुल पेरिस (Paris) जैसी ही दिखती है. यह जितना कानपुरियों को पसंद है, उतना ही विदेशी पर्यटकों को भी. तभी तो यहां विदेशी सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. हम बात कर रहे हैं ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क (Blue World Park Kanpur) की..., जिसे बिल्कुल डिज्नीलैंड जैसा ही बनाया गया है. बच्चों को तो यह खूब पसंद आती है. तो चलिए कराते हैं आपको कानपुर में पेरिस वाली सैर...

 

ब्लू थीम वर्ल्ड पार्क 

यह एक वाटर और एंटरटेनमेंट पार्क है, जिसे मंधाना बिठूर रोड पर बनाया गया है. यहां हर तरह की राइड्स का लुत्फ उठा सकते हैं. यूरोपीय, फेयरी लैंड थीम, चीनी थीम, जंगल थीम, माया और मिस्र की संस्कृति और इंडियन थीम हर किसी को खूब लुभाता है. यहां खाने-पीने के लिए कई रेस्टोरेंट हैं. जहां आप लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं. म्यूजिक फाउंटेन, लेजर शो और 7डी शो एरिया तो आपके एक्साइटमेंट को ही बढ़ा देगा. बर्थडे या सोशल गेदरिंग के लिए यहां पार्टी भी कर सकते हैं. 

 

ब्लू थीम वर्ल्ड पार्क का टिकट

फुल टिकट (110 CM से ज्यादा हाइट)

सोमवार-शुक्रवार- 600 रुपए

शनिवार-रविवार- 700 रुपए

 

पैकेज की कीमत (मनोरंजन + वाटर पार्क)

सोमवार-शुक्रवार- 750 रुपए

शनिवार-रविवार- 850 रुपए

 

हाफ टिकट (90 और 110 CM हाइट)

सोमवार-शुक्रवार- 300 रुपए

शनिवार-रविवार- 350 रुपए

 

पैकेज कीमत (मनोरंजन + वाटर पार्क)

सोमवार-शुक्रवार- 400 रुपए

शनिवार-रविवार- 450 रुपए

 

ब्लू थीम वर्ल्ड पार्क की थीम

इंडियन थीम- भारत की संस्कृति की झलक मिलेगी.

यूरोपीय थीम- लंदन की सड़कें, स्ट्रीट लैंप और यूरोप की काफी चीजें देखने को मिलेगा.

द फेयरी लैंड थीम- काल्पनिक जलपरी, यूनिकॉर्न वाली दुनिया देखने का मौका.

चाइनीज थीम-  ड्रैगन की तरह दिखने वाला ब्रिज बच्चों को पसंद आता है. चाइनीज फूड्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

द जंगल थीम- शेर, जिराफ और कई जानवरों की मूर्तियां लगाई गई हैं. आर्टिफिशियल पहाड़ बनाए गए हैं.

माया-मिस्र थीम- मिस्र की मूर्तियां और प्राचीन वास्तुकला देखने को मिलेगा.

 

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क पहुंचने का बेस्ट रूट

 ​वर्ल्ड थीम पार्क जाना है तो कानपुर से इसकी दूरी करीब 22 किलोमीटर है. आप NH-91 बाइपास से यहां जा सकते हैं. करीब 30 मिनट में आप यहां पहुंच सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको प्राइवेट टैक्सी, टेम्पो या रिक्शा भी मिलता है. पार्क खपरा मोहाल, मीरपुर में कानपुर रेलवे स्टेशन से करीब 22 किमी और देवी गंज एयरपोर्ट से 28 किमी दूर है.