एक्सप्लोरर
अरे वाह ! सिर्फ 5 रुपए में ही यहां घूमने का मौका, एक GAME और जीत सकते हैं हजारों का टूर पैकेज
आजकल टूरिस्ट्स को लुभाने के लिए कई राज्य सरकारें एक्ट्रा एफर्ट्स लगा रही हैं. आकर्षक पैकेज ऑफर दिए ja. ऐसे में एक राज्य सिर्फ 5 रुपए में घूमने का शानदार मौका दे रहा है.
![अरे वाह ! सिर्फ 5 रुपए में ही यहां घूमने का मौका, एक GAME और जीत सकते हैं हजारों का टूर पैकेज travel tips kerala government cheapest tour package through holiday heist biding game check details अरे वाह ! सिर्फ 5 रुपए में ही यहां घूमने का मौका, एक GAME और जीत सकते हैं हजारों का टूर पैकेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/0526846c4ca0ef5cfeb5a774572d37bf1690892040314506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केरल सरकार का टूर पैकेज
Source : Pixabay
Kerala Tourism : घूमने के शौकीन है तो आपके लिए गजब का धांसू टूर पैकेज आया है. इस टूर पैकेज में आप केरल (Kerala) की खूबसूरती नजदीक से निहार पाएंगे. केरल सरकार टूरिस्ट्स को लुभाने के लिए शानदार टूर पैकेज ऑफर कर रही है. एक गेम खेलकर आप हजारों का टूर पैकेज जीत सकते हैं. यह गेम WhatsApp पर खेला जाएगा, जिसका नाम ‘Holiday Heist' है. अब तक बड़ी संख्या में लोग गेम खेलकर टूर पैकेज अपने नाम करवा चुके हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स...
GAME है क्या
केरल टूरिज्म इस गेम को वॉट्सऐप पर चला रही है. आधिकारिक नंबर 7510512345 है और चैट बॉट माया के जरिए ये गेम खेला जा रहा है. जिसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था. अब तक इससे डेढ़ लाख लोग जुड़ चुके हैं. इसी के माध्यम से विनर केरल के आकर्षक टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. इस फोन नंबर पर प्रतिदिन खास टूर पैकेज की बोली लगाई जाती है. अनोखा बिड लगाने वाला विजेता बनता है. हर दिन दोपहर 3 बजे रिजल्ट भी अनाउंस कर दिया जाता है.
टूर पैकेज का विनर कौन बनता है
इस गेम को खेलते हुए जो भी सबसे कम और अलग बोली लगा देता है, वही, विनर बन जाता है. इस तरह की बोली लगाकर आप विनर की रेस में आ सकते हैं और शानदार टूर पैकेज पा सकते हैं. इस नीलामी में आपकी क्रिएटिव सोच और आइडिया आपको विजेता बना सकता है.
हर दिन एक नया टूर पैकेज
केरल टूरिज्म की तरफ से बताया गया है कि चैट बॉट माया 30 दिनों के लिए हर दिन एक नया टूर पैकेज ऑफर करता है. इसके बाद यूजर्स को एक महीने के लिए हर दिन अपनी सूझबूझ से बोली लगानी पड़ती है. 30 आकर्षक पैकेज जीतकर आप केरल घूमने का मौका पा सकते हैं. सबसे खास बात है कि माया चैटबॉट में हर दिन 50 हजार से ज्यादा बोली लगती है. भाग्यशाली विजेताओं को सिर्फ 5 रुपए में 30 हजार रुपए का टूर पैकेज ऑफर होता है.
क्या है केरल टूरिज्म का गेम प्लान
केरल के टूरिज्म मिनिस्टर पीए मोहम्मद रियाज ने बताया कि अगर सही बोली आप लगा लेते हैं तो ये गेम आपके लिए ही है. कम कीमत में शानदार टूर पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं. ये खेल जितना रोमांचक है, उतना ही उत्साह से भरपूर भी. इससे बढ़िया मौका कहीं नहीं मिलने वाला है. बता दें कि केरल सरकार का प्लान ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को राज्य में आकर्षित करना है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion