एक्सप्लोरर
Advertisement
Travel Destinations: मध्य प्रदेश में इन जगहों पर नहीं घूमे तो क्या घूमा, अगस्त में गजब की होती है खूबसूरती, एक बार जरुर जाएं
Travel Tips: जब भी घूमने के लिए खूबसूरत जगहों का जिक्र होता है, मध्य प्रदेश उसमें से एक होता है. यहां कई खूबसूरत और शानदार जगहे हैं, जहां एक बार जरूर घूमने का प्लान बनाना चाहिए.
Travel Destination in MP: आप में से कई लोग मध्य प्रदेश को अच्छी तरह जानते होंगे. यहां की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने भी गए होंगे. टूरिज्म के लिए हिंदुस्तान का दिल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सबसे खास भी माना जाता है. हर दिन यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो एमपी में सैर करने तो आते हैं लेकिन कुछ जगहों की जानकारी न होने के चलते वहां पहुंच ही नहीं पाते. इन्हीं जगहों में शामिल है शिवपुरी जिला. अगर आप घूमने का प्लान (Tour Plan) बना रहे हैं तो यहां जरुर आना चाहिए. अगस्त के महीने में यह जगह और भी खास हो जाती है. यहां जानिए शिवपुरी (Shivpuri) की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस के बारें में...
संख्या सागर झील
शिवपुरी का संख्या सागर झील काफी फेमस है. मानसून में इस झील को देखते ही बनता है. चारों तरफ हरियाली और बीच में झील का पानी गजब का मनमोहक दृश्य बनाता है. बारिश के समय यह झील असंख्य वन्यजीव या चिड़ियों का बसेरा बन जाता है. जिससे इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इस झील को माधव सागर झील के नाम से भी जाना जाता है.
सुल्तान गढ़ झरना
जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुल्तान गढ़ झरना स्वर्ग का एहसास कराता है. बरसात में इसकी खूबसूरती एकदम से ही बदल जाती है. अगर आप एमपी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लिस्ट में शिवपुरी के सुल्तानगढ़ झरना को शामिल कर लें. यहां 50 फीट की ऊंचाई से धरती पर गिरता पानी अद्भुत नजारा बनाता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय धरने की खूबसूरती चरम पर होती है.
माधव राष्ट्रीय पार्क
हरियाली और प्राकृतिक रुप से खूबसूरत शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय पार्क को सैलानी खूब पसंद करते हैं. यहां हर दिन दूर-दूर से घूमने के लिए टूरिस्ट आते हैं. यह पार्क करीब 354 वर्ग मील में फैला है. यहां एक-दो नहीं बल्कि जानवरों और पक्षियों की हजारों प्रजातियां देखने को मिल जाती हैं. इस पार्क में आप जीप सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इसका अलग ही आनंद होता है.
इन जगहों पर जाना भी न भूलें
शिवपुरी में वैसे तो घूमने की बहुत सी जगहें हैं लेकिन अगर आप यहां आते हैं तो शिवपुरी संग्रहालय, सोन चिरैया अभयारण्य, नरवर किला और सबसे पवित्र मंदिरों से एक सिद्धेश्वर मंदिर पर जाना न भूलें. इन जगहों पर आकर आपको ऐसा अनुभव होगा कि कई दिनों तक यहीं ठहर जाएं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion