एक्सप्लोरर
Advertisement
बेहद खूबसूरत है भारत का छोटा सा अमेरिका, विदेश से भी खींचे चले आते हैं लोग, महाभारत काल से जुड़ा है इतिहास
भीमबेटका का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. माना जाता है कि यहां की चट्टानों पर भीम आकर बैठा करते थे. इसी के चलते यहां का नाम पड़ा है. इस जगह की तुलना अमेरिका के उटा के ब्रायस कैनयन से की जाती है.
Travel Tips : अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो आपको एक बार भारत के 'अमेरिका' जरूर जाना चाहिए. जी हां, यह चौंकने वाली बात नहीं है बल्कि यह सच है कि भारत में भी एक छोटा सा अमेरिका बसता है. जहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. यहां की ऊंची-ऊंची चट्टानें हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं और इतिहास की गाथा बताती हैं. इस जगह का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. अगर आप नहीं समझ सके कि हम किस जगह की बात कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं...
भारत का छोटा अमेरिका
हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन भीमबेटका (Bhimbetka) की. जहां की गुफाएं बिल्कुल अमेरिका के उटा के ब्रायस कैनयन की तरह ही है. जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां की लाल चट्टानें मिस्ट्री की तरह हैं. इसी तरह की चट्टानें भारत के मध्यप्रदेश के भीमबेटका में भी हैं.
भीमबेटका का इतिहास
एमपी के इस ट्रैवल डेस्टिनेशन को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. माना जाता है कि पांचों पांडवों में से एक भीम इन्हीं चट्टानों पर बैठा करते थे. इसी वजह से इस जगह का नाम भीमबैठका पड़ गया.
भीमबेटका में क्या खास है
इस जगह कुल 760 चट्टानें हैं. इनमें से 500 चट्टानों पर बेहतरीन पेंटिंग बनी हुई है. हालांकि, ये पेंटिंग्स तभी दिखती हैं, जब सूरज की सीधी रोशनी आती है. यह अमेरिका के उटा जैसा ही है. यहां की चट्टानें ग्रैंड कैनयन से मिलती-जुलती हैं. इस जगह को देखने के लिए भारत ही नहीं विदेश से भी लोग हर साल पहुंचते हैं. साल में किसी भी वक्त आप भीमबेटका की सैर पर जा सकते हैं. यहीं से 25KM दूर भोजपुर का शिव मंदिर (Bhojpur Shiv Temple) भी है, जो देखने में काफी विशाल और अद्भुत है. भीमबेटका आकर आप भोजपुर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion